रामपुर। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने जो नया ट्रैफिक शुक्रवार से लागू किया है उस पर पहले दिन ही सख्ती से पालन नहीं हो पाया। व्यापारी और शहर के हर वर्ग के लोग पुलिस के इस नये ट्रैफिक प्लान का विरोध कर रहे हैं। लिहाजा पहले दिन इस पर सख्ती से अमल नहीं हो पाया। पुलिस ने बैरियर जरूर लगाया था, लेकिन वाहन बिना किसी रोक-टोक के आते-जाते रहे। शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान बनाया है, जिसके तहत दोपहिया वाहनों को भी बाजार के अंदर जाने से रोक लगाने की बात कही गई थी। प्लान शुक्रवार से लागू हो हुआ, लेकिन आटो, ई-रिक्शा और दोपहिया वाहन पुलिस के बैरियर के पास से आते-जाते रहे।सुबह से ही लोग इस प्लान का पालन नहीं करते नजर आए। भीड़ भाड वाले इलाकों में ई रिक्शा और बाइक तेजी के साथ दौड़ती रही। आसपास बैँठी पुलिस उन वाहनों को देख रही थी।