रामपुर।न्यायिक कार्रवाई से बचने के लिए साक्ष्य छिपाने के मामले में बरेली के अनुसंधान विभाग में तैनात इंस्पेक्टर ने आरोपी ग्रामीण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव खंडिया निवासी ब्रजलाल करीब चार साल पहले अजीमनगर थाने में चौकीदार के पद पर तैनात था।इस दौरान गांव में दो पक्षों में गोली चल गई थी जहां एक पक्ष का एक ग्रामीण घायल हो गया था।चौकीदार ने इस मामले में एक पक्ष के लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन बाद में इस मामले में गवाह द्वारा सही बयान नहीं दिए जाने पर इस मामले में चार्जशीट लगा दी थी। लेकिन पीड़ित बाद में पीड़ित ने अधिकारियों के चक्कर काटकर दुबारा सें जांच कराने के आदेेश दिए थे। लेकिन कोई सुनने को तैयार नही था।बाद में पीड़ित ने इस मामले में बरेली में अनुसंधान विभाग में जांच के लिए तहरीर दी थी। इसके बाद यहां पर तैनात निरीक्षक यशपाल सिंह ने जांच की तो पता चला कि ब्रजलाल की ओर से तहरीर के आधार पर ही मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन न्यायिक कार्यवाही से बचने के लिए मिथ्य साक्ष्य और छल पूर्वक अंकित कर दिए थे। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद इस जांच को बरेली ही भेज दिया है।