Hindi News
›
Uttar Pradesh
›
Top Five political news: PM Modi Attacks on SP-BSP Raja Bhaiya Met Mulayam Singh
{"_id":"619f885a04ba660ebd41e201","slug":"pm-modi-attacks-on-sp-bsp-raja-bhaiya-met-mulayam-singh-read-what-said-akhilesh-yadav-mayawati-and-priyanka-gandhi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपी की आज की सियासी हलचल: मोदी का तंज, राजा भैया की मुलायम से मुलाकात, पढ़ें राजनीति से जुड़ी 5 बड़ी खबरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी की आज की सियासी हलचल: मोदी का तंज, राजा भैया की मुलायम से मुलाकात, पढ़ें राजनीति से जुड़ी 5 बड़ी खबरें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु मिश्रा
Updated Thu, 25 Nov 2021 06:28 PM IST
उत्तर प्रदेश में सियासी हलचलें तेज हो गईं हैं। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम के जरिए विपक्ष पर निशाना साधा तो अखिलेश यादव ने लखनऊ में रैली की।
जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य।
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
विस्तार
Follow Us
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर यहां सियासी बाजार गर्म है। यूं तो सूबे में दिनभर कई तरह की राजनीतिक हलचलें देखने को मिली, लेकिन ज्यादातर राजनीतिक घटनाक्रम जेवर एयरपोर्ट के इर्द-गिर्द ही घूमता रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया, वहीं सपा मुखिया अखिलेश ने चूड़ी का बयान देकर राजनीतिक दांव चल दिया।
सिलसिलेवार जानिए आज उत्तर प्रदेश की राजनीति में क्या-क्या हुआ?
1. पीएम मोदी ने सपा-बसपा पर कसा तंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौतमबुद्ध नगर में इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। कहा, 'इसके जरिए यूपी का विकास उड़ान भरेगा। यह एयरपोर्ट यूपी को सीधे अंतरराष्ट्रीय बाजारों से कनेक्ट करेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान आसानी से फल, सब्जी व अपने अन्य उत्पादों को विदेशी बाजार में एक्सपोर्ट कर पाएंगे। मेरठ की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री, आगरा के पेठा को विदेशी मार्केट में पहुंचने में आसानी होगी।'
पीएम ने सपा और बसपा पर तंज भी कसा। कहा, 'आजादी के बाद यूपी को ताने सुनने के लिए मजबूर कर दिया गया था। कभी गरीबी के ताने, कभी घोटालों के ताने, कभी खराब सड़कों के ताने, कभी माफियाओं के ताने। अब यूपी अंतरराष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है। पहले राजनीतिक लाभ के लिए रेवड़ियों की तरह इंफ्रास्ट्रक्चरल प्रोजेक्ट की घोषणा होती थी, लेकिन प्रोजेक्ट जमीन पर कैसे उतरेगा, इस पर विचार ही नहीं होता था। दशकों तक प्रोजेक्ट अटके रहते थे। देरी का ठीकरा दूसरों पर फोड़ा जाता था। अब योगी जी के सरकार में सारे विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं।'
अखिलेश यादव ने लखनऊ में भाजपा हटाओ, प्रदेश बचाओ रैली को संबोधित किया।
- फोटो : अमर उजाला
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास और हाथरस कांड को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। एक के बाद एक तीन ट्विट किए। पढ़िए क्या-क्या लिखा ?
'उप्र वासियों, सपा व सहयोगी दलों से अपील है कि हर महीने की 30 तारीख को 'हाथरस की बेटी स्मृति दिवस' मनाएं और उप्र की भाजपा सरकार ने 30-09-20 को जिस अभद्र तरीक़े से बलात्कार पीड़िता के शव को जलाने का जो कुकृत्य किया था उसकी याद दिलाएं। भाजपा का दलित व महिला विरोधी चेहरा बेनकाब हो।'
अगर सपा सरकार के समय फिरोजाबाद में प्रस्तावित एयरपोर्ट को बनाने की अनुमति केंद्र की भाजपा सरकार ने न रोकी होती तो इस समय 'जेवर' के साथ 'चूड़ियों' को भी जुड़ने का मौका मिलता और उप्र का विकास शृंगार पूर्णता की ओर बढ़ता।
आज जिसका 'शिलान्यास' होगा, कल उसको बेचने का प्रयास होगा। सोच भेदभाव और काम बंटाधार। यही नारा आज का। नहीं चाहिए भाजपा।
3. मायावती ने कहा- ये तो मैं पहले ही करने वाली थी
मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए भाजपा पर तंज कसा।
- फोटो : अमर उजाला
जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का भी बयान सामने आया। मायावती ने ट्विट किया, 'बीएसपी सरकार गौतमबुद्ध नगर के जेवर क्षेत्र में ताज इंटरनेशनल एयरपोर्ट, एविएशन हब और नोएडा से बलिया तक 8-लेन की गंगा एक्सप्रेस-वे आदि परियोजनाओं के जरिए यूपी में रोजगार और विकास को नया आयाम दे रही थी, लेकिन पूरी तैयारी के बावजूद कांग्रेस सरकार ने अड़ंगा लगाकर असहयोग किया।'
मायावती ने आगे लिखा, 'पहले सपा और अब भाजपा सरकार का कार्यकाल गुजरने के लगभग एक दशक बाद इन महत्त्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, जबकि ऐसे विकास कार्यों को समय से शुरू होकर पूरा भी हो जाना चाहिए था। अब चुनाव के समय इसकी नींव रखे जाने से सरकार की नीयत व नीति पर शक उठना स्वाभाविक।'
4. प्रियंका ने फिर उठाया किसानों का मुद्दा
प्रियंका गांधी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
- फोटो : अमर उजाला
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि योगी सरकार में किसान परेशान हैं। लिखा, 'भाजपा सरकार में खाद न मिलने से किसान त्रस्त हैं। कांग्रेस की प्रतिज्ञा है कि बुआई सीजन के 30 दिन पहले खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराकर समय पर सहकारी समितियों और पीसीएफ केंद्रों में भेजेंगे। हमारी प्राथमिकता किसान को समय पर खाद देना है।'
5. मुलायम सिंह यादव से मिले राजा भैया
राजा भैया ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की।
- फोटो : अमर उजाला
यूपी सरकार में मंत्री रहे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने गुरुवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि वह जन्मदिन की बधाई देने आए थे। नेताजी हमारे पूज्य हैं। सपा से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा को रोकने के लिए कुछ भी करेंगे लेकिन अभी सपा से गठबंधन पर बात नहीं हुई है। जब समय आएगा तब गठबंधन पर भी बात होगी पर आज की मुलाकात का कोई राजनीतिक निहितार्थ नहीं है।
राजा भैया करीब 15 मिनट तक मुलायम सिंह यादव के पास बैठे। उन्होंने कहा कि मैं सपा संरक्षक के उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करता हूं। मैं 22 नवंबर को लखनऊ से बाहर था इसलिए तब मुलाकात नहीं हो सकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।