- सीएमओ ने कुकरीखेड़ा व चांदडांडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
- निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर नहीं मिलीं एक-एक नर्स
संवाद न्यूज एजेंसी
पीलीभीत। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुकरीखेड़ा और चांदडांडी का निरीक्षण किया। दोनों स्थानों पर तैनात स्टाफ नर्स मौजूद नहीं मिलीं। इसपर सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए वेतन रोकने के आदेश जारी किए।
रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले की हकीकत परखने निकले सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने पहले कुकरीखेड़ा पीएचसी का निरीक्षण किया। यहां मेले में अन्य स्टाफ तो मौजूद था, लेकिन स्टाफ नर्स नदारद मिली। जानकारी करने पर पीएचसी में न रुकने की बात कही गई। इसके बाद चांदडांडी पीएचसी का निरीक्षण किया गया। यहां भी स्टाफ नर्स गायब मिली। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को बेहतर सुविधा देने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन कुछ जगहों पर स्टाफ नर्स की लापरवाही मिल रही है। चांदडांडी और कुकरीखेड़ा में तैनात स्टाफ नर्स का वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं।