{"_id":"596e4a724f1c1ba05d8b477b","slug":"four-schools-get-recognition-without-the-approval","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092c\u0917\u0948\u0930 \u092e\u093e\u0928\u094d\u092f\u0924\u093e \u0938\u0902\u091a\u093e\u0932\u093f\u0924 \u0939\u094b\u0924\u0947 \u092e\u093f\u0932\u0947 \u091a\u093e\u0930 \u0938\u094d\u0915\u0942\u0932\u00a0\u00a0","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
बगैर मान्यता संचालित होते मिले चार स्कूल
पीलीभीत।
Published by:
Updated Tue, 18 Jul 2017 11:21 PM IST
पीलीभीत।
- फोटो : पीलीभीत।
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
डीआईओएस तौलेराम वर्मा ने पूरनपुर क्षेत्र में बगैर मान्यता संचालित किए जा रहे चार स्कूल पकड़ लिए। इन सभी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
शासन की इतनी सख्ती के बाद भी जिले में बगैर मान्यता के कई स्कूल कॉलेजों का संचालन किया जा रहा है। मंगलवार को प्रभारी डीआईओएस ने तहसील दिवस के बाद स्कूल कॉलेजों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान रमनगरा स्थित एसवीएम पब्लिक स्कूल बगैर मान्यता के संचालित होना पाया गया। इस स्कूल में कक्षा एक से लेकर 12 तक कक्षाएं संचालित की जा रही है। प्रधानाचार्य राजकुमार के मुताबिक यहां 300 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इसके अलावा शिव साधना पब्लिक स्कूल, निरंजन सिंह मेमोरियल स्कूल और संस्कार पब्लिक स्कूल नौजलिया नकटहा भी बगैर मान्यता के संचालित होना पाया गया। प्रभारी डीआईओएस ने बताया कि बगैर मान्यता के संचालित किए जा रहे स्कूल संचालकों/प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी कर मान्यता लेने के निर्देश दिए जा रहे हैं। यदि इन सभी के द्वारा मान्यता नहीं ली जाती है तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डीआईओएस तौलेराम वर्मा ने पूरनपुर क्षेत्र में बगैर मान्यता संचालित किए जा रहे चार स्कूल पकड़ लिए। इन सभी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
शासन की इतनी सख्ती के बाद भी जिले में बगैर मान्यता के कई स्कूल कॉलेजों का संचालन किया जा रहा है। मंगलवार को प्रभारी डीआईओएस ने तहसील दिवस के बाद स्कूल कॉलेजों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान रमनगरा स्थित एसवीएम पब्लिक स्कूल बगैर मान्यता के संचालित होना पाया गया। इस स्कूल में कक्षा एक से लेकर 12 तक कक्षाएं संचालित की जा रही है। प्रधानाचार्य राजकुमार के मुताबिक यहां 300 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इसके अलावा शिव साधना पब्लिक स्कूल, निरंजन सिंह मेमोरियल स्कूल और संस्कार पब्लिक स्कूल नौजलिया नकटहा भी बगैर मान्यता के संचालित होना पाया गया। प्रभारी डीआईओएस ने बताया कि बगैर मान्यता के संचालित किए जा रहे स्कूल संचालकों/प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी कर मान्यता लेने के निर्देश दिए जा रहे हैं। यदि इन सभी के द्वारा मान्यता नहीं ली जाती है तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।