खेकड़ा (बागपत)
ग्राम नूरपुर के जंगल में विद्युुत स्पार्किंग से आग लगने पर दो किसानों की ग्यारह बीघा गन्ने की फसल जल गई। नगर के मोहल्ला मुंडाला निवासी किसान राममेहर ने पाठशाला मार्ग स्थित खेत में गन्ने की फसल बो रखी है। बृहस्पतिवार की दोपहर करीब एक बजे जर्जर हाल लाइन में स्पार्किंग होने पर किसान राममेहर की गन्ने की फसल मेें आग लग गई। लोगों ने एक घंटे अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। तब तक किसान राममेहर की आठ बीघा एवं क्षेत्र के ग्राम नूरपुर निवासी किसान सतीश की तीन बीघा गन्ने की फसल जल चुकी थी।