बीसलपुर। मोहल्ला हबीबुल्ल्ला खां शुमाली के एक युवक ने बुधवार को अपने घर में एक विवाहिता से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने बताया कि बुधवार दोपहर वह दवा लेने बीसलपुर आई थी। सरकारी अस्पताल के गेट पर उसे एक परिचित युवक मिल गया। वह उसे चाय पिलाने के बहाने घर ले गया। आरोप है कि घर पहुंचकर युवक ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और विवाहिता से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसकी लातघूंसों से पिटाई कर दी। बाद में विवाहिता ने कोतवाली में तहरीर दी। एसएसआई इख्त्यिार हुसैन ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर दुष्कर्म और मारपीट करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी मोहल्ला हबीबुल्ला खां निवासी अवनीश वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। विवाहिता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। ब्यूरो