पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नोएडा। आसमान में 250 फुट ऊपर गुब्बारे में झूलने का आनंद शुक्रवार से शहरवासी ले सकेंगे। शहर के सेक्टर-38ए स्थित जीआईपी मॉल में वर्ल्ड ऑफ वंडर में आज से हीलियम गुब्बारे की राइड का रोमांच मिलेगा।
पूरे दिल्ली-एनसीआर में इस तरह विशालकाय गुब्बारे की राइड का रोमांच पहली बार लोग उठाएंगे। आसमान में उड़ते इस गुब्बारे में एक समय में 20 लोग सफर का आनंद ले सकेंगे। वर्ल्ड ऑफ वंडर एम्यूजमेंट पार्क में शुक्रवार को इसकी राइड की लॉन्चिंग होगी। राइड के दौरान 15 से 20 मिनट तक कुतुब मीनार से भी अधिक ऊंचाई पर लोग शहर का नजारा देख सकेंगे। मालूम हो कि कुतुब मीनार की ऊंचाई करीब 238 फुट है। इस तरह की राइड अब तक मुंबई और बंगलूरू जैसे शहरों में ही मिलती थी। लॉन्चिंग के अवसर पर वर्ल्ड ऑफ वंडर और आईआरपीपीएल के डायरेक्टर मोन्नी विजेश्वर भी मौजूद होंगे।
नोएडा। आसमान में 250 फुट ऊपर गुब्बारे में झूलने का आनंद शुक्रवार से शहरवासी ले सकेंगे। शहर के सेक्टर-38ए स्थित जीआईपी मॉल में वर्ल्ड ऑफ वंडर में आज से हीलियम गुब्बारे की राइड का रोमांच मिलेगा।
पूरे दिल्ली-एनसीआर में इस तरह विशालकाय गुब्बारे की राइड का रोमांच पहली बार लोग उठाएंगे। आसमान में उड़ते इस गुब्बारे में एक समय में 20 लोग सफर का आनंद ले सकेंगे। वर्ल्ड ऑफ वंडर एम्यूजमेंट पार्क में शुक्रवार को इसकी राइड की लॉन्चिंग होगी। राइड के दौरान 15 से 20 मिनट तक कुतुब मीनार से भी अधिक ऊंचाई पर लोग शहर का नजारा देख सकेंगे। मालूम हो कि कुतुब मीनार की ऊंचाई करीब 238 फुट है। इस तरह की राइड अब तक मुंबई और बंगलूरू जैसे शहरों में ही मिलती थी। लॉन्चिंग के अवसर पर वर्ल्ड ऑफ वंडर और आईआरपीपीएल के डायरेक्टर मोन्नी विजेश्वर भी मौजूद होंगे।