न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहारनपुर
Updated Thu, 23 Jan 2020 08:34 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर शहर के मध्य में स्थित 17वीं शताब्दी में विकसित किए गए ऐतिहासिक कंपनी बाग का नाम अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस गार्डन हो गया है। छह महीने में स्मार्ट सिटी योजना के तहत करीब 10 करोड़ की लागत से इसका कायाकल्प किया जाएगा।
मंडलायुक्त संजय कुमार, डीएम आलोक कुमार पांडेय और मेयर संजीव वालिया ने संयुक्त रूप से नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नामकरण समारोह का शुभारंभ किया। कमिश्नर ने कहा कि अब इस गार्डन में ग्रीन पार्क, तितली पार्क, योग के लिये बेहतर सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरे, बैठने के लिये अच्छी व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता, नाना-नानी पार्क, लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम आदि सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। विकास कार्यों के दौरान एक भी पेड़ का नुकसान न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा।
डीएम आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि शीघ्र ही व्यापारी बंधुओं के सहयोग से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बड़ी प्रतिमा लगवाई जाएगी। इसके साथ ही गुलामी की मानसिकता का एहसास कराने वाले नाम से भी निजात मिली है।
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं नेताजी से जुड़ी ये खास बातें? क्रांतिधरा में एक झलक पाने को उमड़ गई थी भीड़
सभी गेटों के बदले जाएंगे नाम
डीएम ने कहा कि कंपनी बाग के सभी गेटों और सूचना पटों का भी फिर से नामकरण होगा। इसके लिए उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. राजेश प्रसाद को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसी बाग और रिमाउंट डिपो के कारण शहर को 30 प्रतिशत से ज्यादा आक्सीजन और शुद्ध हवा मिल रही है।
मेयर संजीव वालिया ने कहा कि यह नया साल इस शहर को नया स्वरूप जरूर देगा। इस मौके पर संयुक्त निदेशक उद्यान डॉ. राजेश प्रसाद, जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार, व्यापार मंडल के मुकुंद मनोहर गोयल आदि मौजूद रहे।
मेडिकल कॉलेज का भी बदलेगा नाम : जैन
भाजपा के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि अंबाला रोड स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का भी नाम बदला जाएगा, इसके लिए प्रयास जारी हैं। बता दें कि बसपा शासन में इसका नाम कांशीराम मेडिकल कॉलेज था, जो सपा शासन में मौलाना शेखुल हिंद मेडिकल कॉलेज कर दिया गया।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर शहर के मध्य में स्थित 17वीं शताब्दी में विकसित किए गए ऐतिहासिक कंपनी बाग का नाम अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस गार्डन हो गया है। छह महीने में स्मार्ट सिटी योजना के तहत करीब 10 करोड़ की लागत से इसका कायाकल्प किया जाएगा।
मंडलायुक्त संजय कुमार, डीएम आलोक कुमार पांडेय और मेयर संजीव वालिया ने संयुक्त रूप से नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नामकरण समारोह का शुभारंभ किया। कमिश्नर ने कहा कि अब इस गार्डन में ग्रीन पार्क, तितली पार्क, योग के लिये बेहतर सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरे, बैठने के लिये अच्छी व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता, नाना-नानी पार्क, लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम आदि सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। विकास कार्यों के दौरान एक भी पेड़ का नुकसान न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा।
डीएम आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि शीघ्र ही व्यापारी बंधुओं के सहयोग से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बड़ी प्रतिमा लगवाई जाएगी। इसके साथ ही गुलामी की मानसिकता का एहसास कराने वाले नाम से भी निजात मिली है।
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं नेताजी से जुड़ी ये खास बातें? क्रांतिधरा में एक झलक पाने को उमड़ गई थी भीड़
सभी गेटों के बदले जाएंगे नाम
डीएम ने कहा कि कंपनी बाग के सभी गेटों और सूचना पटों का भी फिर से नामकरण होगा। इसके लिए उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. राजेश प्रसाद को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसी बाग और रिमाउंट डिपो के कारण शहर को 30 प्रतिशत से ज्यादा आक्सीजन और शुद्ध हवा मिल रही है।
मेयर संजीव वालिया ने कहा कि यह नया साल इस शहर को नया स्वरूप जरूर देगा। इस मौके पर संयुक्त निदेशक उद्यान डॉ. राजेश प्रसाद, जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार, व्यापार मंडल के मुकुंद मनोहर गोयल आदि मौजूद रहे।
मेडिकल कॉलेज का भी बदलेगा नाम : जैन
भाजपा के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि अंबाला रोड स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का भी नाम बदला जाएगा, इसके लिए प्रयास जारी हैं। बता दें कि बसपा शासन में इसका नाम कांशीराम मेडिकल कॉलेज था, जो सपा शासन में मौलाना शेखुल हिंद मेडिकल कॉलेज कर दिया गया।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/