चर्चित कवाल कांड की कथित वीडियो वायरल करने के मामले में सरधना के भाजपा विधायक संगीत सोम को क्लीनचिट मिल गई है। इस मुकदमे की जांच कर रही एसआईटी को फेसबुक मुख्यालय ने वायरल हुई कथित वीडियो का डाटा देने से इंकार कर दिया। फेसबुक का कहना है कि एक साल से ज्यादा का डाटा उनके पास सुरक्षित नहीं रहता।
जिले के जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव कवाल में 27 अगस्त 2013 को बाइक टकराने की घटना ने बड़े बवाल का रूप ले लिया था। इस दौरान हुए झगड़े में शाहनवाज की मौत हो गई थी, जिसके बाद भीड़ ने मलिकपुरा के ममेरे भाइयों सचिन और गौरव की हत्या कर दी थी। कवाल कांड के बाद ही जिले में दंगा भड़का था। इसके बाद फेसबुक पर एक कथित वीडियो वायरल हुई थी, जिसे कवाल कांड से जोड़कर प्रचारित किया गया था।