05:13 PM, 10-Jun-2023
रंधेडी बिजलीघर पर किसानों ने किया हंगामा
सहारनपुर जनपद के गंगोह में गांव रंधेडी स्थित बिजलीघर पर किसानों ने रोस्टर के मुताबिक, बिजली न देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस बीच कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इस बात से नाराज आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को एक्सईएन कार्यालय का रुख करने का निर्णय लिया है।
गंगोह कोतवाली क्षेत्र के गांव रंधेडी स्थित 33/11 बिजलीघर पर शनिवार को रंधेडी, बंदाहेडी, बीराखेडी गांवों के करीब दो दर्जन किसान इकट्ठा हो गए और उन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। विकास ठेकेदार, अजय, प्रदीप, सचिन, मिंटू, मुकेश, काला, बलकार, ईश्वरपाल, दिलेराम, गुलाब सिंह, मेघरा, सुरेश आदि किसानों का कहना है कि 24 घंटे में मात्र डेढ़ घंटे ही बिजली सप्लाई मिल रही है। उसमें भी तीन-चार बार कट लगाया जाता है। खेत में खड़ी गेहूं धान और चारे की फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं। यह स्थिति पिछले एक सप्ताह से चल रही है। करीब दो घंटे चले हंगामे के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आज तक मौके पर पहुंचकर किसानों की सुध तक नहीं ली। इसलिए सभी किसानों ने सोमवार को एक्सईएन नकुड़ कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या का निदान कराने का निर्णय लिया है।
05:09 PM, 10-Jun-2023
चेयरमैन हाजी शाहनवाज का जाति प्रमाण पत्र मिला अवैध
मुजफ्फरनगर में खतौली नगर पालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन रालोद नेता हाजी शाहनवाज लालू का जाति प्रमाण पत्र अवैध मिला है। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी की जांच में जाति प्रमाण पत्र अवैध मिला।
03:32 PM, 10-Jun-2023
Muzaffarnagar: धीर सिंह की प्रतिमा को लेकर पंचायत का एलान, भनक लगने पर दौड़े अफसर
मुजफ्फरनगर में धीर सिंह की प्रतिमा को लेकर ग्रामीणों ने तीन बजे पंचायत का एलान किया है। यह पंचायत शिव मंदिर परिसर में होगी। उधर, भनक लगने पर थाना प्रभारी सहित पुलिस फोर्स ने रोनी हरजीपुर पहुंचकर सक्रिय नेताओं के घर डेरा डाल लिया।
02:58 PM, 10-Jun-2023
मेरठ में गांधी आश्रम के पास नाले में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। घटना की सूचना वार्ड 58 के पार्षद सुमित शर्मा ने तुरंत नौचंदी थाना पुलिस को दी। वहीं, पुलिस मौके पर पहुंची और वार्ड 58 के सफाई मित्रों ने मृत व्यक्ति को नाले से बाहर निकलवाया।
12:21 PM, 10-Jun-2023
बैंक मैनेजर के मकान पर बोला धावा, लाखों के आभूषण और कीमती सामान चोरी कर ले गए चोर
बिजनौर जनपद के नजीबाबाद में बैंक मैनेजर के ग्रीन वैली स्थित आवास पर चोरों ने धावा बोल दिया। मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों के आभूषण और कीमती सामान चोरी कर ले गए।
11:10 AM, 10-Jun-2023
दारुल उलूम देवबंद में फतवा लेने जाने वाले हिंदू संगठनों के लोगों को पुलिस ने उनके घरों पर ही नजरबंद कर दिया। क्रांति सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिरोही ने बताया कि आज वह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दारुल उलूम देवबंद में लव जिहादियों को लेकर फतवा लेने जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उनको नजरबंद कर दिया।
11:07 AM, 10-Jun-2023
घर के आंगन में कुर्सी पर मिला लैब टेक्नीशियन का गोली लगा शव
बागपत जनपद में खेकड़ा क्षेत्र के सुन्हेडा गांव में मकान के आंगन में एक युवक का गोली लगा शव कुर्सी पर मिला। मृतक के परिजनों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
11:03 AM, 10-Jun-2023
ईंट भट्ठे पर चाकू से गोदकर मजदूर की हत्या
बागपत शहर के नौरोजपुर रोड पर साथियों ने चाकू से गोदकर ईंट भट्ठा मजदूर की हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
शहर के नौरोजपुर रोड पर स्थित आयशा कॉलोनी में रहने वाला शहजाद (19) ईंट भट्ठा मजदूर था। वह शनिवार की सुबह भट्ठे पर ईंट पथाई का काम कर रहा था। परिवार के ही अल्ताफ ने बताया कि सुबह के समय दो युवक वहां आए और ईंट भट्ठे पर पथाई कर रहे शहजाद को साइड में बुलाकर चाकू से कई वार कर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए शहजाद को मेरठ के लिए रेफर कर दिया। बताया कि मेरठ के अस्पताल पहुंचने से पहले ही शहजाद की मौत हो गई।
10:55 AM, 10-Jun-2023
Meerut News Live: मेरठ में मिली भाजपा नेता की लाश, चेयरमैन हाजी शाहनवाज का जाति प्रमाण पत्र मिला अवैध
मेरठ से सनसनीखेज खबर सामने आई है। मेरठ के कंकर खेड़ा के गोविंद पुरी कालोनी में भाजपा नेता का उसके मकान में शव मिला है। पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुटी है।