विज्ञापन

Meerut News Live: मेरठ में मिली भाजपा नेता की लाश, चेयरमैन हाजी शाहनवाज का जाति प्रमाण पत्र मिला अवैध

अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ Published by: कपिल kapil Updated Sat, 10 Jun 2023 05:27 PM IST
Meerut News Live: Read all updates of West UP
भाजपा नेता का फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला

खास बातें

Meerut News Live :  जहां मेरठ में भाजपा नेता की लाश मिली तो वहीं बागपत में एक मजदूर और लैब टेक्नीशियन की हत्या हत्या कर दी गई। पढ़िए पल-पल का अपडेट-
विज्ञापन

लाइव अपडेट

05:13 PM, 10-Jun-2023
रंधेडी बिजलीघर पर किसानों ने किया हंगामा

सहारनपुर जनपद के गंगोह में गांव रंधेडी स्थित बिजलीघर पर किसानों ने रोस्टर के मुताबिक, बिजली न देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस बीच कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इस बात से नाराज आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को एक्सईएन कार्यालय का रुख करने का निर्णय लिया है। 

गंगोह कोतवाली क्षेत्र के गांव रंधेडी स्थित 33/11 बिजलीघर पर शनिवार को रंधेडी, बंदाहेडी, बीराखेडी गांवों के करीब दो दर्जन किसान इकट्ठा हो गए और उन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। विकास ठेकेदार, अजय, प्रदीप, सचिन, मिंटू, मुकेश, काला, बलकार, ईश्वरपाल, दिलेराम, गुलाब सिंह, मेघरा, सुरेश आदि किसानों का कहना है कि 24 घंटे में मात्र डेढ़ घंटे ही बिजली सप्लाई मिल रही है। उसमें भी तीन-चार बार कट लगाया जाता है। खेत में खड़ी गेहूं धान और चारे की फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं। यह स्थिति पिछले एक सप्ताह से चल रही है। करीब दो घंटे चले हंगामे के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आज तक मौके पर पहुंचकर किसानों की सुध तक नहीं ली। इसलिए सभी किसानों ने सोमवार को एक्सईएन नकुड़ कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या का निदान कराने का निर्णय लिया है।
05:09 PM, 10-Jun-2023
चेयरमैन हाजी शाहनवाज का जाति प्रमाण पत्र मिला अवैध

मुजफ्फरनगर में खतौली नगर पालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन रालोद नेता हाजी शाहनवाज लालू का जाति प्रमाण पत्र अवैध मिला है। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी की जांच में जाति प्रमाण पत्र अवैध मिला। 
03:32 PM, 10-Jun-2023
Muzaffarnagar: धीर सिंह की प्रतिमा को लेकर पंचायत का एलान, भनक लगने पर दौड़े अफसर

मुजफ्फरनगर में धीर सिंह की प्रतिमा को लेकर ग्रामीणों ने तीन बजे पंचायत का एलान किया है। यह पंचायत शिव मंदिर परिसर में होगी। उधर, भनक लगने पर थाना प्रभारी सहित पुलिस फोर्स ने रोनी हरजीपुर पहुंचकर सक्रिय नेताओं के घर डेरा डाल लिया। 
विज्ञापन
02:58 PM, 10-Jun-2023
मेरठ में गांधी आश्रम के पास नाले में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। घटना की सूचना वार्ड 58 के पार्षद सुमित शर्मा ने तुरंत नौचंदी थाना पुलिस को दी। वहीं, पुलिस मौके पर पहुंची और वार्ड 58 के सफाई मित्रों ने मृत व्यक्ति को नाले से बाहर निकलवाया।
12:21 PM, 10-Jun-2023
बैंक मैनेजर के मकान पर बोला धावा, लाखों के आभूषण और कीमती सामान चोरी कर ले गए चोर

बिजनौर जनपद के नजीबाबाद में बैंक मैनेजर के ग्रीन वैली स्थित आवास पर चोरों ने धावा बोल दिया। मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों के आभूषण और कीमती सामान चोरी कर ले गए।
11:10 AM, 10-Jun-2023
दारुल उलूम देवबंद में फतवा लेने जाने वाले हिंदू संगठनों के लोगों को पुलिस ने उनके घरों पर ही नजरबंद कर दिया। क्रांति सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिरोही ने बताया कि आज वह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दारुल उलूम देवबंद में लव जिहादियों को लेकर फतवा लेने जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उनको नजरबंद कर दिया।
विज्ञापन
11:07 AM, 10-Jun-2023
घर के आंगन में कुर्सी पर मिला लैब टेक्नीशियन का गोली लगा शव

बागपत जनपद में खेकड़ा क्षेत्र के सुन्हेडा गांव में मकान के आंगन में एक युवक का गोली लगा शव कुर्सी पर मिला। मृतक के परिजनों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 
11:03 AM, 10-Jun-2023
ईंट भट्ठे पर चाकू से गोदकर मजदूर की हत्या

बागपत शहर के नौरोजपुर रोड पर साथियों ने चाकू से गोदकर ईंट भट्ठा मजदूर की हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। 

शहर के नौरोजपुर रोड पर स्थित आयशा कॉलोनी में रहने वाला शहजाद (19) ईंट भट्ठा मजदूर था। वह शनिवार की सुबह भट्ठे पर ईंट पथाई का काम कर रहा था। परिवार के ही अल्ताफ ने बताया कि सुबह के समय दो युवक वहां आए और ईंट भट्ठे पर पथाई कर रहे शहजाद को साइड में बुलाकर चाकू से कई वार कर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए शहजाद को मेरठ के लिए रेफर कर दिया। बताया कि मेरठ के अस्पताल पहुंचने से पहले ही शहजाद की मौत हो गई।
10:55 AM, 10-Jun-2023

Meerut News Live: मेरठ में मिली भाजपा नेता की लाश, चेयरमैन हाजी शाहनवाज का जाति प्रमाण पत्र मिला अवैध

मेरठ से सनसनीखेज खबर सामने आई है। मेरठ के कंकर खेड़ा के गोविंद पुरी कालोनी में भाजपा नेता का उसके मकान में शव मिला है। पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुटी है।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें