पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
खेल विश्वविद्यालय के लिए होगी कंसलटेंट की नियुक्ति
मेरठ। सरधना के सलावा में खेल विश्वविद्यालय के लिए बजट में 20 करोड़ रुपये प्रावधान किए जाने के बाद मंगलवार को जिलाधिकारी के.बालाजी ने लोक निर्माण और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ प्रस्तावित स्थल का मौका-मुआयना किया। विश्वविद्यालय 36.98 हेक्टेयर भूमि पर बनना है।
खेल विश्वविद्यालय के लिए लखनऊ स्थित लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता कार्यालय से कंसलटेंसी को नियुक्त किया जाएगा। कंसलटेंसी ही डिटेल डिजाइन रिपोर्ट और मिट्टी आदि की जांच करेगी। बजट में प्राथमिक कार्यों के लिए ही धन का प्रावधान किया गया है। बुधवार को मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी इस बारे में लखनऊ में बैठक करेंगे।
कंसलटेंट नियुक्त होने के बाद साइट का निरीक्षण होता है। कंसलटेंट ही डिजाइन तैयार करने के बाद लोक निर्माण विभाग को सौंपेगा। कंसलटेंट द्वारा दी गई प्रोजेक्ट की कुल अनुमानित लागत देने के बाद लोक निर्माण विभाग टेंडर निकालेगा।
हम सिर्फ इसके निर्माण की निगरानी करेंगे। डिजाइन से लेकर निर्माण की अनुमानित लागत निकालने की जिम्मेदारी कंसलटेंसी लखनऊ से करेगी।
- सीपी सिंह, अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड, लोक निर्माण विभाग