पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
इस बार हाईकोर्ट बेंच के लिए होगा संघर्ष: राजेंद्र अग्रवाल
तीसरी बार सांसद निर्वाचित होने के बाद बोले राजेंद्र अग्रवाल
- चल रहे कामों को दी जाएगी गति
- शहर के जाम और कूड़ा निस्तारण पर भी होगा फोकस
अमर उजाला ब्यूरो
मेरठ। राजेंद्र अग्रवाल लगातार तीसरी बार मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं। इस बार राजेंद्र अग्रवाल के एजेंडे में मुख्य रूप से हाईकोर्ट बेंच रहेगी, जिसके लिए वह लगातार आवाज उठाते रहे हैं। लेकिन इस बार वह केंद्र सरकार पर हाईकोर्ट बेंच के लिए पहले से ज्यादा सक्रियता के साथ दबाव डालेंगे। यह बात राजेंद्र अग्रवाल ने अमर उजाला से विशेष वार्ता में कही।
राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि एक्सप्रेस वे, हवाई अड्डा, रैपिड और मेट्रो प्रोजेक्ट पाइप लाइन में हैं। एक्सप्रेस वे पर काम और तेजी से पूरा कराया जाएगा, ताकि कनेक्टिविटी बेहतर हो सके। इसके अलावा रैपिड व मेट्रो के साथ हवाई उड़ान परियोजना पर तेजी से काम करने का भी दबाव बनाया जाएगा। इनके अलावा नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत काली नदी के लिए जो धन स्वीकृत हुआ है, उस पर भी काम शुरू कराया जाएगा। गंगा-यमुना के बीच होने के बावजूद पानी की जो समस्या क्षेत्र में पैदा हो रही है, उस पर भी काम होगा।
मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक
सांसद ने कहा कि मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का काम पूरा कराकर उसका लोकार्पण कराना है। आईटी पार्क भी जल्दी शुरू कराना है। इनके अलावा छावनी क्षेत्र की समस्या भी बहुत बड़ी है। हालांकि उस पर पिछली सरकार में एजेंडा तैयार हो गया था। इस बार उसका क्रियान्वयन कराना है। हापुड़ में कृषि विज्ञान केंद्र का भी शिलान्यास कराकर काम शुरू इसी साल कराया जाएगा।
शहर की दो बड़ी समस्याएं
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि शहर की दो बड़ी समस्याएं हैं। पहली समस्या कूड़ा निस्तारण की है, जो नगर निगम की लापरवाही के कारण विकराल रूप लेती जा रही है। इस बार उसका समाधान कराने का भी पूरा प्रयास रहेगा। इसके अलावा जाम से मुक्ति के लिए इनर रिंग रोड, फ्लाईओवर जैसे काम कराने पर भी गंभीरता से ध्यान दिया जाएगा।
जीत के आंकड़ों से असंतुष्ट, होगी समीक्षा
राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि जीत के जो आंकड़े हैं, वह संतोषजनक नहीं हैं। हम अंतर एक लाख के आसपास मानकर चल रहे थे। ऐसा क्यों हुआ इसकी बूथवार रिपोर्ट मिलने पर समीक्षा की जाएगी। यह जीत का अंतर कैसे कम हुआ, इस पर मंथन होगा और जहां कमियां रही हैं, उसे दूर करने का प्रयास होगा।
मोदी फैक्टर से मिली जीत
जीत पर राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि जीत के पीछे सबसे बड़ा फैक्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का जो अंडर करंट था, उसे जाता है। पूरे देश में जिस तरह भाजपा का परचम लहराया है, उसका श्रेय सिर्फ नरेंद्र मोदी को जाता है। इसके साथ ही भाजपा के मजबूत संगठन के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की मेहनत से जीत हासिल हुई है।