कोतवाली क्षेत्र के घोसी परिक्षेत्र के वन रेंजर्स रामनाथ यादव पुत्र स्व. सोनई यादव ने कोतवाली में सोमवार को दो लोगों के विरुद्ध अवैैध रूप से पेड़ काटने पर मुकदमा दर्ज कराया। दर्ज मुकदमे के अनुसार फय्याज अहमद निवासी हिकमा ने कोतवाली क्षेत्र के पडमिडार गांव आकर बिना अनुमति के खरभान यादव के निजी बाग से 13 आम और 4 महुआ के पेड़ क्रय किया। जिसे बगैर किसी अधिकारी के अनुमति के रातों रात मजदूर लगाकर पेड़ों को काटकर उठा ले गया। इस संबध में घोसी कोतवाली पुलिस ने वन रेंजर्स की तहरीर पर फैय्याज अहमद एवं खरभान के विरुद्ध धारा 379,4,10,3एवं 28के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर रही है ।
कोतवाली क्षेत्र के घोसी परिक्षेत्र के वन रेंजर्स रामनाथ यादव पुत्र स्व. सोनई यादव ने कोतवाली में सोमवार को दो लोगों के विरुद्ध अवैैध रूप से पेड़ काटने पर मुकदमा दर्ज कराया। दर्ज मुकदमे के अनुसार फय्याज अहमद निवासी हिकमा ने कोतवाली क्षेत्र के पडमिडार गांव आकर बिना अनुमति के खरभान यादव के निजी बाग से 13 आम और 4 महुआ के पेड़ क्रय किया। जिसे बगैर किसी अधिकारी के अनुमति के रातों रात मजदूर लगाकर पेड़ों को काटकर उठा ले गया। इस संबध में घोसी कोतवाली पुलिस ने वन रेंजर्स की तहरीर पर फैय्याज अहमद एवं खरभान के विरुद्ध धारा 379,4,10,3एवं 28के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर रही है ।