विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mathura News ›   theft in nimbark kot temple of vrindavan

150 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां चोरी

ब्यूरो, अमर उजाला वृंदावन Updated Sat, 14 Mar 2015 12:18 AM IST
theft in nimbark kot temple of vrindavan
नगर में छीपी गली स्थित प्राचीन निंबार्क कोट के मंदिर से डेढ़ सौ वर्ष से अधिक पुरानी नारद और गोपालजी की मूर्ति चोरी हो गई। मंदिर सेवायत ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में कई लोगों से पूछताछ की।


सेवाधिकारी गोस्वामी वृंदावन बिहारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह 7:30 बजे उन्होंने मंदिर की मंगला आरती की। इसके बाद ठाकुरजी का शृंगार किया। सेवाधिकारी ने बताया कि सुबह 10 बजे शृंगार दर्शनों के बाद वे ठाकुरजी का भोग लगा रहे थे।


करीब 10:15 बजे मंदिर से घर की ओर आए और दस मिनट के बाद लौटे तो दस इंच की अष्ट धातु से निर्मित नारदजी और गोपालजी की मूर्ति वहां नहीं थी। ठाकुरजी को स्नान कराने वाले चांदी और पीतल के पात्र भी गायब दिखे। इस पर बिहारी गोस्वामी ने छोटे बेटे गोपाल गोस्वामी को आवाज देकर घर से बुलाया और मूर्तियों के संबंध में जानकारी की।

सूचना पर पहुंचे एसओ वृंदावन ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। वृंदावन बिहारी के अनुसार 90 वर्ष से उनका परिवार मंदिर में सेवा करते आ रहे हैं। शृंगार दर्शनों के बाद वे भोग लगाने के लिए घर के अंदर गए तभी किसी ने घटना को अंजाम दिया। मौके पर मंदिर के सामान के अलावा एक आरती भी मिली है। आशंका है कि चोर कहीं और भी चोरी की घटना को अंजाम देकर आया और अपना सामान यहां छोड़ गया। मंदिर के सामने दुकान पर बैठी महिला ने कंबल ओढ़े एक व्यक्ति को 10:15 बजे मंदिर में प्रवेश करते देखने की बात भी बताई। पुलिस सभी पहलुओं पर विचार कर रही है।  


पूर्व में भी हो चुकी हैं घटनाएं
- 10 दिसंबर 2006 को चरखारी वाले मंदिर से राधा कृष्ण की लगभग पचास किलो ग्राम की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी
- 11 जनवरी 2007 को चीर घाट बड़ा रासमंडल से श्रीजी के लगभग दस तोले सोने की बांसुरी और स्वर्ण व रजत निर्मित आभूषण चोरी
- 11 फरवरी 2007 को केशी घाट स्थित गोकुलानंद मंदिर से ठाकुरजी के आभूषण चोरी
- 29 जून 2007 को किशोरपुरा स्थित श्रीकृष्ण चैतन्य मठ से ठाकुरजी का 500 ग्राम चांदी का छत्र चोरी
- 6 मई 2008 को रामानुजनगर राधाकृष्ण मंदिर से गौर निताई की अष्टधातु की मूर्ती चोरी
- 1 अप्रैल 2009 को गौरानगर गोविंद कुंड स्थित गौर विनोद कुंज के मंदिर से राधा कृष्ण की अष्ट धातु निर्मित मूर्ति और काले पत्थर की श्रीकृष्ण की मूर्ती चोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें