न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवरिया
Updated Fri, 21 Sep 2018 11:43 PM IST
ताजिया जुलूस के दौरान शुक्रवार को जिले के कुछ इलाकों में हिंसक घटनाएं हुईं। गौरी बाजार के रामपुर चौराहे पर एक किशोर के गले में तलवार लगने से मामला बिगड़ गया। इससे गुस्साए दूसरे पक्ष के लोग सड़क पर उतर आए और तोड़फोड़ की। लोगों ने जाम लगाने की भी कोशिश, लेकिन पुलिस की सतर्कता से नाकाम रहे। डीएम-एसपी ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। चौराहे पर फोर्स तैनात कर दी गई है।
गौरी बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर कस्बे से शुक्रवार की शाम दसवीं मुहर्रम का जुलूस निकला। जुलूस में शामिल युवा तलवारबाजी व अन्य करतब दिखा रहे थे। देवकुआं लंगड़ी चौराहा निवासी सीताराम ओझा का पुत्र विशाल उर्फ कान्हा (14) भी रामपुर चौराहे पर खड़ा होकर करतब देख रहा था। शाम करीब साढ़े 6 बजे तलवारबाजी के दौरान एक युवक के हाथों से तलवार चौराहे पर खड़े विशाल की गर्दन पर लग गई। उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना से गुस्साए दूसरे वर्ग के लोग हंगामा करने लगे। कुछ लोगों ने चौराहे पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। चौराहे की दुकानों व रास्ते से गुजर रहे वाहनों को नुकसान पहुंचाया। जाम लगाने की भी कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति संभालते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। ताजिया जुलूस आगे रवाना करा दिया गया। कुछ देर में गौरी बाजार सहित जिला मुख्यालय से अतिरिक्त फोर्स पहुंच गई। डीएम अमित किशोर, एसपी एन. कोलांची, सीओ वरुण मिश्र सहित अन्य अफसरों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। देर शाम तक चौराहे पर फोर्स डटी रही।