महिला से मारपीट की, मुकदमा
ललितपुर। थाना नाराहट अंतर्गत ग्राम डोंगराखुर्द में एक गर्भवती महिला को उसका बच्चा गिराने के उद्देश्य से मारपीट के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम डोंगराखुर्द निवासी तुलसी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी घर पर थी, तभी गांव की महिला पार्वती व उसके साथ अन्य चार लोग आए और गाली गलौज करते हुए उसके पेट व अन्य जगह बच्चा गिराने के उद्देश्य से पीटना शुरु कर दिया, जिससे उसे काफी चोटें आई और वह दर्द से तड़पती रही। जब उसने विरोध किया तो उक्त लोग उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तुलसी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।