पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सैनी कोतवाली के महुवारी बाग में रविवार को शराब के नशे में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद पति घर में ही बैठा रहा। बेटे व बेटियों की रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। ग्रामीणों की सूचना पर सैनी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई कर पति को गिरफ्तार कर लिया है।
महुवारी बाग निवासी धुन्नी जोधपुर (राजस्थान) में एक मार्बल कंपनी में पत्थर की घिसाई का काम करता था। पखवारा भर पहले वह जोधपुर से अपने गांव आया था। पांच दिन पहले वह फतेहपुर अपनी रिश्तेदारी में चला गया था। रविवार की सुबह वह गांव वापस लौटा। सुबह से ही वह शराब पी रहा था। रविवार को करीब चार बजे वह शराब के नशे में घर पहुंचा तो उसकी पत्नी फूलमती (35) नाराज हो गई। शराब पीने का उसने विरोध किया तो धुन्नी भड़क गया और उसको घसीटते हुए घर के अंदर ले गया। चारपाई में पटक कर उसकी गर्दन दबा दी। इससे उसकी मौत हो गई। बेटे मंजीत, रंजीत, बेटी मनीता व सुनीता ने देखा तो वह शोर मचाते हुए रोने लगे।
बड़े बेटे मंजीत ने भागकर अपने दादा घूरेलाल व चाचा भगवान दीन को इसकी सूचना दी। उधर घर से रोने-पीटने की आवाज आने पर गांव के लोगों का खासा मजमा लग गया। पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद धुन्नी घर के एक कोने में बैठा था। सूचना सैनी कोतवाली पुलिस को दी गई। एसओ विपिन त्रिवेणी हमराहियों के साथ पहुंचे। पूछताछ करने के बाद उन्होंने धुन्नी को गिरफ्तार कर लिया। फूलमती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने धुन्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
सैनी कोतवाली के महुवारी बाग में रविवार को शराब के नशे में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद पति घर में ही बैठा रहा। बेटे व बेटियों की रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। ग्रामीणों की सूचना पर सैनी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई कर पति को गिरफ्तार कर लिया है।
महुवारी बाग निवासी धुन्नी जोधपुर (राजस्थान) में एक मार्बल कंपनी में पत्थर की घिसाई का काम करता था। पखवारा भर पहले वह जोधपुर से अपने गांव आया था। पांच दिन पहले वह फतेहपुर अपनी रिश्तेदारी में चला गया था। रविवार की सुबह वह गांव वापस लौटा। सुबह से ही वह शराब पी रहा था। रविवार को करीब चार बजे वह शराब के नशे में घर पहुंचा तो उसकी पत्नी फूलमती (35) नाराज हो गई। शराब पीने का उसने विरोध किया तो धुन्नी भड़क गया और उसको घसीटते हुए घर के अंदर ले गया। चारपाई में पटक कर उसकी गर्दन दबा दी। इससे उसकी मौत हो गई। बेटे मंजीत, रंजीत, बेटी मनीता व सुनीता ने देखा तो वह शोर मचाते हुए रोने लगे।
बड़े बेटे मंजीत ने भागकर अपने दादा घूरेलाल व चाचा भगवान दीन को इसकी सूचना दी। उधर घर से रोने-पीटने की आवाज आने पर गांव के लोगों का खासा मजमा लग गया। पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद धुन्नी घर के एक कोने में बैठा था। सूचना सैनी कोतवाली पुलिस को दी गई। एसओ विपिन त्रिवेणी हमराहियों के साथ पहुंचे। पूछताछ करने के बाद उन्होंने धुन्नी को गिरफ्तार कर लिया। फूलमती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने धुन्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।