बरसाबरसात थमने के बाद अब पानी से सीजे हुए कच्चे मकानों के गिरने का सिलशिला शुरू हो गया है। बुधवार व बृहस्पतिवार को अलग-अलग स्थानों में गिरे दो घरों में दबने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। इलाज के लिए सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर राजस्व कर्मियों ने मामले की जांच कर पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
सिराथू तहसील के नौढ़िया आमद करारी निवासी मोहन सिंह का घर बृहस्पतिवार सुबह करीब नौ बजे भरभरा कर बैठ गया। घटना के वक्त घर के अंदर रही मोहन की पत्नी मालती देवी (40) मलबे में दब गई। शोरगुल पर पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह मलबा हटाकर उसे बाहर निकाला।
हादसे में मालती की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार संतोष कुमार ने जांच-पड़ताल करने के बाद पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इसी तरह सदर तहसील के कायमपुर गांव में बुधवार देर रात सीलन के कारण शीतला प्रसाद (35) का कच्चा घर गिर गया।
हादसे में शीतला के अलावा उसकी पत्नी व बेटी लक्ष्मी, अक्षय और सच्चे लाल जख्मी हो गए। परिजनों की चीख-पुकार पर पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला। घटना में शीतला प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जख्मी अन्य सदस्यों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिवार के मुखिया की मौत से पीड़ित परिवार में कोहराम है। ग्राम पंचायत की तरफ से शीतला के अंतिम संस्कार के लिए प्रधान ने पांच हजार की आर्थिक मदद की है। साथ ही राजस्व विभाग से अन्य मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।
After the rain stopped, the process of collapse of kutcha houses, two including a woman died- फोटो : KAUSHAMBI
बरसाबरसात थमने के बाद अब पानी से सीजे हुए कच्चे मकानों के गिरने का सिलशिला शुरू हो गया है। बुधवार व बृहस्पतिवार को अलग-अलग स्थानों में गिरे दो घरों में दबने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। इलाज के लिए सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर राजस्व कर्मियों ने मामले की जांच कर पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
सिराथू तहसील के नौढ़िया आमद करारी निवासी मोहन सिंह का घर बृहस्पतिवार सुबह करीब नौ बजे भरभरा कर बैठ गया। घटना के वक्त घर के अंदर रही मोहन की पत्नी मालती देवी (40) मलबे में दब गई। शोरगुल पर पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह मलबा हटाकर उसे बाहर निकाला।
हादसे में मालती की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार संतोष कुमार ने जांच-पड़ताल करने के बाद पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इसी तरह सदर तहसील के कायमपुर गांव में बुधवार देर रात सीलन के कारण शीतला प्रसाद (35) का कच्चा घर गिर गया।
हादसे में शीतला के अलावा उसकी पत्नी व बेटी लक्ष्मी, अक्षय और सच्चे लाल जख्मी हो गए। परिजनों की चीख-पुकार पर पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला। घटना में शीतला प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जख्मी अन्य सदस्यों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिवार के मुखिया की मौत से पीड़ित परिवार में कोहराम है। ग्राम पंचायत की तरफ से शीतला के अंतिम संस्कार के लिए प्रधान ने पांच हजार की आर्थिक मदद की है। साथ ही राजस्व विभाग से अन्य मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।

After the rain stopped, the process of collapse of kutcha houses, two including a woman died- फोटो : KAUSHAMBI