आतंकी के रिश्तेदार बोले- ‘धर्म के आदर्शों से बगावत करने लगा था सलीम’
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर Published by:
फतेहपुर निवासी सलीम के आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के पीछे का सच धीरे-धीरे बाहर आ रहा है। सऊदी से पहली बार लौटने के बाद उसकी सोच हिंदुस्तान और अपने धर्म के प्रति बदल गई थी। इसी वजह से यहां के निष्ठावान मुसलमान उसे एक अलग जमात का मानने लगे थे। वह धर्म के आदर्शों से बगावत करने लगा था। इसकी जानकारी होने पर पिता ने उसे घर से निकाल दिया था।