न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Tue, 27 Jul 2021 02:59 PM IST
कानपुर के बाबूपुरवा पुलिस ने चार माह पूर्व अगवा हुई युवती को मुंबई से बरामद कर लिया है। जौनपुर निवासी शातिर ने फेसबुक के जरिये उससे दोस्ती की थी। इसके बाद जबरन धर्म परिवर्तन कराकर शादी कर ली और मुंबई लेकर चला गया।
कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर पुलिस ने जौनपुर निवासी आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर युवती को मेडिकल के लिए भेजा है। बाबूपुरवा इंस्पेक्टर देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि 16 मार्च को बगाही में रहने वाली 19 वर्षीय युवती लापता हो गई थी।
परिजनों ने अपहरण की रिपोट दर्ज कराई थी। कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर रविवार को पुलिस ने युवती को मुंबई से बरामद कर लिया। वहीं से सिराज अली और उसके पिता अब्दुल गफ्फार को गिरफ्तार किया है। सिराज ने बताया कि उसने फेसबुक के माध्यम से युवती से दोस्ती की थी।
इसके बाद जबरन धर्मांतरण कराकर शादी कर ली और मुंबई चला गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती को मेडिकल के लिए भेजकर मामले में दुष्कर्म, अपहरण के साथ ही उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
विस्तार
कानपुर के बाबूपुरवा पुलिस ने चार माह पूर्व अगवा हुई युवती को मुंबई से बरामद कर लिया है। जौनपुर निवासी शातिर ने फेसबुक के जरिये उससे दोस्ती की थी। इसके बाद जबरन धर्म परिवर्तन कराकर शादी कर ली और मुंबई लेकर चला गया।
कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर पुलिस ने जौनपुर निवासी आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर युवती को मेडिकल के लिए भेजा है। बाबूपुरवा इंस्पेक्टर देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि 16 मार्च को बगाही में रहने वाली 19 वर्षीय युवती लापता हो गई थी।
परिजनों ने अपहरण की रिपोट दर्ज कराई थी। कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर रविवार को पुलिस ने युवती को मुंबई से बरामद कर लिया। वहीं से सिराज अली और उसके पिता अब्दुल गफ्फार को गिरफ्तार किया है। सिराज ने बताया कि उसने फेसबुक के माध्यम से युवती से दोस्ती की थी।
इसके बाद जबरन धर्मांतरण कराकर शादी कर ली और मुंबई चला गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती को मेडिकल के लिए भेजकर मामले में दुष्कर्म, अपहरण के साथ ही उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।