इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार पलटने से आईपीएस राजीव मेहरोत्रा घायल हो गए। मिनी पीजीआई में उनका इलाज कराया गया। एक अन्य हादसे मेें लखनऊ निवासी पांच लोग घायल हो गए। उन्हें भी मिनी पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
आईपीएस राजीव मेहरोत्रा एंटी करप्शन सीआईडी परीक्षण के हेड क्वार्टर लखनऊ में तैनात हैं। सोमवार को वह कार में गाजियाबाद से लखनऊ जा रहे थे। मैनपुरी जिले में करहल के पहले उनकी कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में आईपीएस, उनका गनर और चालक घायल हो गए।
यूपीडा कर्मियों ने तीनों को मिनी पीजीआई सैफई पहुंचाया। सूचना मिलने पर इटावा एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा सैफई पहुंच गए। इलाज के बाद आईपीएस को लखनऊ रवाना कर दिया गया। उनके सिर में चोटें आईं हैं। दूसरा हादसा चौबिया थाना में गांव उनवा संतोषपुरा के पास हुआ। यहां टायर निकलने से तेज रफ्तार कार पलट गई।
कार में सवार मीना बेकरी राजाजीपुरम लखनऊ निवासी रेखा अग्रवाल पत्नी शिव कुमार अग्रवाल, ममता देवी, दीक्षा अग्रवाल, उषा कुमारी और चालक शुभम कुमार पुत्र सुखदेव सिंह घायल हो गए। ये लोग लखनऊ से वृंदावन जा रहे थे। चैनल नंबर 113 के पास चलती कार का टायर निकल गया। इससे कार रेलिंग को तोड़ती हुई दूसरी साइड पलट गई। यूपी डाक एंबुलेंस के अमित कुमार शिवेंद्र ने सभी मिनी पीजीआई सैफई में भर्ती कराया।
इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार पलटने से आईपीएस राजीव मेहरोत्रा घायल हो गए। मिनी पीजीआई में उनका इलाज कराया गया। एक अन्य हादसे मेें लखनऊ निवासी पांच लोग घायल हो गए। उन्हें भी मिनी पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
आईपीएस राजीव मेहरोत्रा एंटी करप्शन सीआईडी परीक्षण के हेड क्वार्टर लखनऊ में तैनात हैं। सोमवार को वह कार में गाजियाबाद से लखनऊ जा रहे थे। मैनपुरी जिले में करहल के पहले उनकी कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में आईपीएस, उनका गनर और चालक घायल हो गए।