इटावा सफारी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की कवायद शुरू हो गई है। सांसद रामशंकर कठेरिया ने पत्र लिखकर इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को भेज दिया है। सांसद ने नामकरण के साथ मुख्यमंत्री से एक अक्तूबर को सफारी को लोकार्पण करने का अनुरोध भी किया है।
मुलायम सिंह यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा सफारी का निर्माण तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कराया था। वर्ष 2019 में प्रदेश में भाजपा की सरकार आ गई। इससे सफारी का लोकार्पण नहीं हो सका। जद्दोजहद के बीच सफारी के जू प्रमाणपत्र की अवधि भी समाप्त हो गई थी।
पिछले कई महीने से ये मामला सेंट्रल जू एथारिटी ऑफ इंडिया में लटका था। मंगलवार को इटावा सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने सेंट्रल जू अथारिटी के कार्यकारी सदस्य सचिव डा. एसपी यादव, वन्य जीव व पर्यावरण मंत्रालय के एमएस नेगी व उप्र पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव संजय सिंह और इटावा सफारी के निदेशक वीके सिंह के साथ बैठक की।
इसमें तीन दिन में सफारी का प्रमाणपत्र नवीनीकृत होने और 10 दिन में गुजरात से आठ शेर सफारी लाने का आश्वासन अधिकारियों ने कठेरिया को दिया है। इसके साथ सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इटावा सफारी का नाम अटल सफारी इटावा करने का प्रस्ताव भेज दिया है। इसी पत्र में सांसद ने इटावा सफारी में टाइगर सफरी बनाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजन और पहली अक्तूबर को इटावा आकर सफारी का लोकार्पण करने का अनुरोध भी किया है।
इटावा सफारी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की कवायद शुरू हो गई है। सांसद रामशंकर कठेरिया ने पत्र लिखकर इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को भेज दिया है। सांसद ने नामकरण के साथ मुख्यमंत्री से एक अक्तूबर को सफारी को लोकार्पण करने का अनुरोध भी किया है।
मुलायम सिंह यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा सफारी का निर्माण तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कराया था। वर्ष 2019 में प्रदेश में भाजपा की सरकार आ गई। इससे सफारी का लोकार्पण नहीं हो सका। जद्दोजहद के बीच सफारी के जू प्रमाणपत्र की अवधि भी समाप्त हो गई थी।
पिछले कई महीने से ये मामला सेंट्रल जू एथारिटी ऑफ इंडिया में लटका था। मंगलवार को इटावा सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने सेंट्रल जू अथारिटी के कार्यकारी सदस्य सचिव डा. एसपी यादव, वन्य जीव व पर्यावरण मंत्रालय के एमएस नेगी व उप्र पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव संजय सिंह और इटावा सफारी के निदेशक वीके सिंह के साथ बैठक की।
इसमें तीन दिन में सफारी का प्रमाणपत्र नवीनीकृत होने और 10 दिन में गुजरात से आठ शेर सफारी लाने का आश्वासन अधिकारियों ने कठेरिया को दिया है। इसके साथ सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इटावा सफारी का नाम अटल सफारी इटावा करने का प्रस्ताव भेज दिया है। इसी पत्र में सांसद ने इटावा सफारी में टाइगर सफरी बनाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजन और पहली अक्तूबर को इटावा आकर सफारी का लोकार्पण करने का अनुरोध भी किया है।