यूपी में मासूमों संग दरिंदगी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। उन्नाव जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 6 वर्षीय बच्ची से गांव के दो युवकों ने छेड़छाड़ की। पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि बच्ची के पिता का आरोप है कि सोमवार सुबह सात बजे बिटिया अपने खेत से दादी के घर जा रही थी। रास्ते में गांव के दो युवक बच्ची का मुंह दबाकर झाड़ियों में खींच ले गए और छेड़छाड़ शुरू कर दी।
बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी भाग निकले। पिता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही है। एक आरोपी 25 व दूसरा 23 वर्ष का है। जल्द दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।