लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   युवाओं ने तलाशा अपना ‘लक्ष्य’

युवाओं ने तलाशा अपना ‘लक्ष्य’

Kanpur Updated Sat, 02 Jun 2012 12:00 PM IST
कानपुर। ‘अमर उजाला’ के करियर और एजूकेशन फेयर ‘लक्ष्य’ का शुक्रवार को पूरे जोश के साथ आगाज हुआ। भाग्यराज पैलेस अनाइचा होटल शास्त्री नगर में शुरू हुए दो दिवसीय फेयर में करियर की राह तलाशने के लिए सैकड़ों युवा उमड़े। 10वीं, 12वीं और स्नातक युवाओं के साथ अभिभावक भी बच्चों के लिए करियर और गाइडेंस की राह तलाशते नजर आए। ‘लक्ष्य’ फेयर का उद्घाटन सीएसजेएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक कुमार ने भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया।

इस मौके पर कुलपति ने युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए ‘अमर उजाला’ की पहल को खूब सराहा। उन्होंने कहा कि युवाओं को एक छत के नीचे देश के बढ़िया इंस्टीट्यूट, प्रोफेशनल कोर्स, बेस्ट प्लेसमेंट और जॉब के अवसर उपलब्ध कराना यह दर्शाता है कि ‘अमर उजाला’ युवाओं को बेहतरीन करियर की राह सुझाने की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहा है। उन्होंने शैक्षिक संस्थानों के स्टॉल पर जाकर प्रतिनिधियों को ‘अमर उजाला’ की ओर से बुके भेंट किए। इस मौके पर ‘अमर उजाला परिवार’ की ओर से कुलपति को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। उधर, काउंसिलिंग और एप्टीट्यूड टेस्ट के दौरान जतिन चावला की ओर से आईं करियर काउंसिलर हिमानी शर्मा, साइकोलॉजिस्ट नितिका कामरा और करियर इन्फोरमेशन आफिसर अनिल कुमार ने युवाओं को जतिन चावला की लिखीं मोटिवेशनल किताबें और पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई। काउंसिलिंग में युवाओं को गिफ्ट भी बांटे गए।


इन्होंने लगाए स्टॉल
महाराणा प्रताप ग्रुप आफ एजूकेशन, इंडस इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, टीकेडब्लूएस इंस्टीट्यूट, अपोलो इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग, पंजाब नेशनल बैंक, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, इनवरटीज यूनिवर्सिटी, बेस्ट मैनेजमेंट एवं बी-स्कूल के लिए प्रसिद्ध एक्यूरेट ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट ग्रेटर नोएडा, देहरादून का टेक्निकल कैंपस बीएफआईटी, ग्रेटर नोएडा के जीएनआईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, देश भगत ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट और एचआर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस ने स्टाल लगाए।

1000 से अधिक युवा आए
‘लक्ष्य’ फेयर के पहले दिन 1000 से अधिक युवाओं ने करियर संबंधी जानकारी हासिल की। युवाओं ने 12 एजूकेशनल इंस्टीट्यूट के स्टॉलों पर एडमीशन, फैकल्टी, कोर्स, फीस, हॉस्टल सुविधा, प्लेसमेंट और जॉब सिक्योरिटी के बारे में पूछा। इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधियों ने संस्थान की वेबसाइट पर इंस्टीट्यूट का इंफ्रास्ट्रक्चर प्रस्तुत किया।

एजूकेशन लोन के लिए लगा तांता
फेयर के दौरान पंजाब नेशनल बैंक के एजूकेशन लोन स्टॉल पर युवाओं और अभिभावकों का तांता लगा रहा। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक स्टॉल पर 75 युवाओं ने लोन लेने का पूरा फारमेट हासिल किया। बैंक के प्रतिनिधियों ने बैंक में खाता खोलने से लेकर लोन पास होने तक पूरी योजना की जानकारी उपलब्ध कराई।

आज भी चलेगा फेयर
शनिवार को ‘लक्ष्य’ का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। एक्सपर्ट द्वारा करियर गाइडेंस और इंस्टीट्यूट की जानकारी हासिल करने के लिए युवा सुबह 10 बजे से फ्री रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed