{"_id":"5ce80aecbdec22078b2933da","slug":"26-people-injured-in-tractor-trolley-overturn","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u091f\u094d\u0930\u0948\u0915\u094d\u091f\u0930 \u0915\u0940 \u091f\u094d\u0930\u0949\u0932\u0940 \u092a\u0932\u091f\u0928\u0947 \u0938\u0947 26 \u0932\u094b\u0917 \u0918\u093e\u092f\u0932,\u00a0\u091a\u0940\u0916 \u092a\u0941\u0915\u093e\u0930 \u0938\u0941\u0928\u0915\u0930 \u0926\u094c\u0921\u093c\u0947 \u0917\u094d\u0930\u093e\u092e\u0940\u0923","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटने से 26 लोग घायल, चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by:
प्रशांत कुमार
Updated Fri, 24 May 2019 08:47 PM IST
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
- फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
यूपी के इटावा जिले में सैफई थाना क्षेत्र के गांव भागीपुरा के पास लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के अचानक पलट जाने से करीब छब्बीस लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पीजीआई में भर्ती करवाया।
इकदिल क्षेत्र के गांव महातुआ निवासी हरीचंद ने अपनी पुत्री प्रीति की शादी राहिन निवासी सतेंद्र पुत्र पाती राम के साथ तय की थी। शुक्रवार को लगुन समारोह का कार्यक्रम था। लडकी पक्ष के लोग लगुन में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहे थे। तभी भागी पुरा के पास मोड पर अचानक ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई। जिससे ट्रॉली में सवार लोग उसके नीचे दब गए।
लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ट्रॉली में दबे लोगों को निकालने में जुट गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एबुलेंस को बुलवाकर घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया। इस हादसे में घायल होने वालों में विक्रम सिंह, सर्वेश कुमार, बृजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, सीबू, बंटू, सुभाष, राजेश, पुष्पेंद्र सिंह, धर्मेद्र सनी व मिंटू निवासी महातुआ के अलावा अन्य लोग शामिल हैं। सभी का पीजीआई में इलाज चल रहा है।
यूपी के इटावा जिले में सैफई थाना क्षेत्र के गांव भागीपुरा के पास लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के अचानक पलट जाने से करीब छब्बीस लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पीजीआई में भर्ती करवाया।
इकदिल क्षेत्र के गांव महातुआ निवासी हरीचंद ने अपनी पुत्री प्रीति की शादी राहिन निवासी सतेंद्र पुत्र पाती राम के साथ तय की थी। शुक्रवार को लगुन समारोह का कार्यक्रम था। लडकी पक्ष के लोग लगुन में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहे थे। तभी भागी पुरा के पास मोड पर अचानक ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई। जिससे ट्रॉली में सवार लोग उसके नीचे दब गए।
लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ट्रॉली में दबे लोगों को निकालने में जुट गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एबुलेंस को बुलवाकर घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया। इस हादसे में घायल होने वालों में विक्रम सिंह, सर्वेश कुमार, बृजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, सीबू, बंटू, सुभाष, राजेश, पुष्पेंद्र सिंह, धर्मेद्र सनी व मिंटू निवासी महातुआ के अलावा अन्य लोग शामिल हैं। सभी का पीजीआई में इलाज चल रहा है।