मौदहा (हमीरपुर)। कोतवाली क्षेत्र के पढ़ोरी गांव के मजरा नईदिल्ली डेरा में बीती रात करीब 10 बजे एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही पूरा मकान व गृहस्थी भी जलकर राख हो गई। पति ने कहा कि मामूली नाराजगी में पत्नी ने आग लगा ली और उसे बचाने में वह भी बुरी तरह से झुलस गया। उधर, मृतका के भाई ने दहेज के लिए बहन को जलाकर मार डालने का आरोप लगाते हुए ससुरालियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
जनपद बांदा के जसपुरा थानाक्षेत्र के झंझरिया पुरवा गांव निवासी अनीता (25) पुत्री गंगा प्रसाद की शादी कोतवाली क्षेत्र के पढ़ोरी गांव मजरा नईदिल्ली डेरा निवासी नेता नाम के युवक से हुई थी। शादी के बाद उसका एक बच्चा भी पैदा हुआ। पति का कहना है कि वह घटना के समय पड़ोस में था। तभी घर में रखा मिट्टी का तेल अपने ऊपर डाल लिया और मकान की कुंडी अंदर से लगाकर आग लगा ली। धुआं व आग को देखकर पड़ोसियों के शोर मचाने पर वह घर पहुंचा। पत्नी को बचाने के लिए घर का दरवाजा तोड़कर वह अंदर घुसा। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मकान भी धू-धूकर जलने लगा। वह पत्नी को नहीं बचा सका और बुरी तरह से झुलस गया। आग बुझाने में पूरा गांव जुट गया। आग में मकान सहित गृहस्थी व अन्य समान जलकर खाक हो गया। इसके बाद झुलसी हुई महिला का क्षत विक्षत शव एक किनारे मिला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पढ़ोरी स्थित पुलिस चौकी से दो पुलिस कांस्टेबल वहां सुबह पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, अनीता के भाई अनिल भी घटना की सूचना पर मौके पर आ गया। उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है कि उसकी बहन को दहेज के लिए पति, ससुर व उसके देवर आदि ने मिलकर जलाकर मार डाला है। प्रभारी कोतवाल रामाश्रय यादव ने बताया कि घटना की जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।
मौदहा (हमीरपुर)। कोतवाली क्षेत्र के पढ़ोरी गांव के मजरा नईदिल्ली डेरा में बीती रात करीब 10 बजे एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही पूरा मकान व गृहस्थी भी जलकर राख हो गई। पति ने कहा कि मामूली नाराजगी में पत्नी ने आग लगा ली और उसे बचाने में वह भी बुरी तरह से झुलस गया। उधर, मृतका के भाई ने दहेज के लिए बहन को जलाकर मार डालने का आरोप लगाते हुए ससुरालियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
जनपद बांदा के जसपुरा थानाक्षेत्र के झंझरिया पुरवा गांव निवासी अनीता (25) पुत्री गंगा प्रसाद की शादी कोतवाली क्षेत्र के पढ़ोरी गांव मजरा नईदिल्ली डेरा निवासी नेता नाम के युवक से हुई थी। शादी के बाद उसका एक बच्चा भी पैदा हुआ। पति का कहना है कि वह घटना के समय पड़ोस में था। तभी घर में रखा मिट्टी का तेल अपने ऊपर डाल लिया और मकान की कुंडी अंदर से लगाकर आग लगा ली। धुआं व आग को देखकर पड़ोसियों के शोर मचाने पर वह घर पहुंचा। पत्नी को बचाने के लिए घर का दरवाजा तोड़कर वह अंदर घुसा। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मकान भी धू-धूकर जलने लगा। वह पत्नी को नहीं बचा सका और बुरी तरह से झुलस गया। आग बुझाने में पूरा गांव जुट गया। आग में मकान सहित गृहस्थी व अन्य समान जलकर खाक हो गया। इसके बाद झुलसी हुई महिला का क्षत विक्षत शव एक किनारे मिला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पढ़ोरी स्थित पुलिस चौकी से दो पुलिस कांस्टेबल वहां सुबह पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, अनीता के भाई अनिल भी घटना की सूचना पर मौके पर आ गया। उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है कि उसकी बहन को दहेज के लिए पति, ससुर व उसके देवर आदि ने मिलकर जलाकर मार डाला है। प्रभारी कोतवाल रामाश्रय यादव ने बताया कि घटना की जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।