गोरखपुर। रंग से सराबोर हुए लोग, गली, मोहल्लों और चौराहों पर उड़े गुलाल, साथ में ढोल-मजीरा के साथ फाग। ऐसा था बृहस्पतिवार को शहर का माहौल। रंगों के त्योहार होली को शहर के लोगों ने पूरे उल्लास और उमंग के साथ मनाया। बृहस्पतिवार की सुबह से शुरू हुआ होली मनाने का दौर तो शुक्रवार की देर रात गले मिलकर बधाई देने तक चलता रहा।
बृहस्पतिवार की सुबह होते ही बच्चे पिचकारी लेकर अपने-अपने दरवाजे पर जम गए और आते-जाते लोगों पर रंग बरसाने लगे। नौ बजते-बजते पूरे शहर पर होली की उमंग दिखने लगी। चौराहे-चौराहे पर होली धुनें बज उठीं और लोग झूमने लगे। शहर के घंटाघर, बसंतपुर, हांसूपुर, रेती चौक, नखास चौक, बक्शीपुर, विजय चौक, असुरन चौक, गोलघर, रेलवे कॉलोनी, मोहद्दीपुर, जाफरा बाजार समेत सभी मोहल्लों और कॉलोनियों में लोग टोलियां बनाकर निकले।
डीजे और ढोल-मजीरे के साथ ये लोग सारे मतभेद भूलाकर फगुआ गाते हुए दरवाजे-दरवाजे पहुुंचे और एक-दूसरे को रंग और अबीर-गुलाल लगाकर माहौल में रंग की मस्ती घोल दी। पर्व के उल्लास में डूबे युवकों ने कई स्थानों पर अपनी नृत्य कला का भी भरपूर प्रदर्शन किया। इस बीच गुझिया और दूसरे लजीज पकवान खिलाकर खुशियों को साझा करने का सिलसिला भी चलता रहा।
कई स्थानों पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसका लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। दोपहर एक बजे के बाद होली खेलने का सिलसिला थमने लगा और लोग अपने घरों को लौटने लगे। लेकिन शाम होते ही नए वस्त्र पहन मिल-जुलकर बधाई देने का जो क्रम शुरू हुआ, वह शुक्रवार की देर रात तक चला।
नृसिंह यात्रा मेें दिखी परंपरा की छटा
गोरखपुर। हर साल की तरह इस साल भी होली के दिन शहर में भगवान नृसिंह की रथ यात्रा धूमधाम से निकली। परंपरागत ढंग से पूर्व निर्धारित स्थान घंटाघर चौराहे से रथयात्रा निकालने की तैयारियां बड़े सबेरे से ही शुरू हो गईं।
साढ़े नौ बजे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय प्रचारक अनिल और सदर सांसद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान नृसिंह की आराधना कर आरती उतारी गई। उसके बाद अबीर-गुलाल उड़े और रंगों की बारिश ने लोगों को सराबोर कर दिया। घंटाघर से निकली इस यात्रा में योगी आदित्यनाथ पूरे समय रथ पर सवार रहे।
बंधु सिंह पार्क, जाफराबाजार, चरनलाल चौक, बक्शीपुर, नखास चौक, रेती चौक होते हुए यह यात्रा करीब तीन घंटे बाद वापस घंटाघर पहुंची। पूरे रास्ते लोगों ने यात्रा का रंगों से स्वागत किया। इससे पूर्व योगी ने सभी को होली की बधाई दी और उत्साह, उमंग, सद्भाव व शांति के साथ होली मनाने की बात कही।