पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
गाजीपुर। जिले में आज से शुरू होने जा रही छह जिलों की सेना भर्ती का जायजा लेने के लिए सेना के तीन ब्रिगेडियर भी गाजीपुर आएंगे। यहां की तैयारी को सेना अन्य भर्ती रैली में अपनाने जा रही है। इस जिले में की गई विशेष तैयारियों से सेना के आला अफसर गदगद हैं।
जनपद में लगभग तीन माह से सेना भर्ती की तैयारियां चल रही है। सेना भर्ती के कर्नल पवन कुमार कई बार यहां पर आकर जिला प्रशासन के साथ बैठक कर चुके हैं। जिस तरह से जिले में सेना भर्ती की तैयारी की गई है। उससे सेना के बड़े अफसर काफी खुश हैं। इन अधिकारियों को यह भरोसा नहीं था कि गाजीपुर जैसे जिले में इतने बेहतर इंतजाम किए जा सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण भीड़ को नियंत्रित करने की जो योजना रही है। इससे सेना भी सहमत है। जब कर्नल ने सेना मुख्यालय को इसकी रिपोर्ट दी तो सबसे पहले सेना भर्ती मुख्यालय लखनऊ एवं उत्तराखंड के हेड ब्रिगेडियर एसएस धनकड़ ने 29 जनवरी को गाजीपुर आने पर सहमति जताई। उन्होंने यहां के इंतजाम को अन्य जिलों में अपनाने पर भी जोर दिया है। उनके साथ कर्नल स्तर के अधिकारी भी आएंगे। दानापुर और दिल्ली जोन के ब्रिगेडियर भी गाजीपुर आएंगे। दानापुर जोन के ब्रिगेडियर 28 जनवरी को यहां आकर भर्ती का जायजा लेंगे। कर्नल पवन कुमार ने बताया कि भर्ती देखने के लिए तीन ब्रिगेडियर, दो कर्नल के साथ ही कुल 9 सेना के अधिकारी आएंगे। वाराणसी गोरखा ट्रेनिंग सेंटर के कमांडर वीरेंद्र सिंह भी आएंगे।
गाजीपुर। जिले में आज से शुरू होने जा रही छह जिलों की सेना भर्ती का जायजा लेने के लिए सेना के तीन ब्रिगेडियर भी गाजीपुर आएंगे। यहां की तैयारी को सेना अन्य भर्ती रैली में अपनाने जा रही है। इस जिले में की गई विशेष तैयारियों से सेना के आला अफसर गदगद हैं।
जनपद में लगभग तीन माह से सेना भर्ती की तैयारियां चल रही है। सेना भर्ती के कर्नल पवन कुमार कई बार यहां पर आकर जिला प्रशासन के साथ बैठक कर चुके हैं। जिस तरह से जिले में सेना भर्ती की तैयारी की गई है। उससे सेना के बड़े अफसर काफी खुश हैं। इन अधिकारियों को यह भरोसा नहीं था कि गाजीपुर जैसे जिले में इतने बेहतर इंतजाम किए जा सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण भीड़ को नियंत्रित करने की जो योजना रही है। इससे सेना भी सहमत है। जब कर्नल ने सेना मुख्यालय को इसकी रिपोर्ट दी तो सबसे पहले सेना भर्ती मुख्यालय लखनऊ एवं उत्तराखंड के हेड ब्रिगेडियर एसएस धनकड़ ने 29 जनवरी को गाजीपुर आने पर सहमति जताई। उन्होंने यहां के इंतजाम को अन्य जिलों में अपनाने पर भी जोर दिया है। उनके साथ कर्नल स्तर के अधिकारी भी आएंगे। दानापुर और दिल्ली जोन के ब्रिगेडियर भी गाजीपुर आएंगे। दानापुर जोन के ब्रिगेडियर 28 जनवरी को यहां आकर भर्ती का जायजा लेंगे। कर्नल पवन कुमार ने बताया कि भर्ती देखने के लिए तीन ब्रिगेडियर, दो कर्नल के साथ ही कुल 9 सेना के अधिकारी आएंगे। वाराणसी गोरखा ट्रेनिंग सेंटर के कमांडर वीरेंद्र सिंह भी आएंगे।