पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सैदपुर(गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के बासूपुर गांव के सामने गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर सोमवार की सुबह बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतक के भाई ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ तहरीर दी है।
शादियाबाद थाने के बरहट गांव निवासी चंद्रमा कश्यप का पुत्र किसान विरेंद्र कश्यप (34) सुबह बाइक से सब्जी बेचने के लिए सैदपुर स्थित सब्जी मंडी में आ रहा था। इसी बीच करीब नौ बजे गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर बासूपुर गांव के सामने वाराणसी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। जानकारी होते ही आसपास मौजूद लोगों की घटनास्थल पर भीड़ लग गई। लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर लाई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की जानकारी होती ही मृतक के परिवार के लोग भी कोतवाली पहुंच गए। लिखा-पढ़ी के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
सैदपुर(गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के बासूपुर गांव के सामने गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर सोमवार की सुबह बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतक के भाई ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ तहरीर दी है।
शादियाबाद थाने के बरहट गांव निवासी चंद्रमा कश्यप का पुत्र किसान विरेंद्र कश्यप (34) सुबह बाइक से सब्जी बेचने के लिए सैदपुर स्थित सब्जी मंडी में आ रहा था। इसी बीच करीब नौ बजे गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर बासूपुर गांव के सामने वाराणसी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। जानकारी होते ही आसपास मौजूद लोगों की घटनास्थल पर भीड़ लग गई। लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर लाई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की जानकारी होती ही मृतक के परिवार के लोग भी कोतवाली पहुंच गए। लिखा-पढ़ी के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।