{"_id":"5e4d76518ebc3ef28e6afa34","slug":"seminar-firozabad-news-agr4303061160","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0926\u093e\u090a\u0926\u092f\u093e\u0932 \u092e\u0939\u093e\u0935\u093f\u0926\u094d\u092f\u093e\u0932\u092f \u092e\u0947\u0902 \u0906\u092f\u094b\u091c\u093f\u0924 \u0915\u0940 \u0917\u0908 \u0905\u0902\u0924\u0930\u094d\u0930\u093e\u0937\u094d\u091f\u094d\u0930\u0940\u092f \u0915\u093e\u0930\u094d\u092f\u0936\u093e\u0932\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
दाऊदयाल महाविद्यालय में आयोजित की गई अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला
दाऊ दयाल डिग्री कालेज में सेमिनार के दौरान मंचासीन अतिथि
- फोटो : FIROZABAD
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला कॉलेज में ‘कम्युनिकेशन एंड लीडरशिप’ विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का बुधवार को आगाज हुआ। दो सत्रों में आयोजित कार्यशाला में 400 प्रतिभागी शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. जीसी रस्तोगी, महाविद्यालय अध्यक्षा माला रस्तोगी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. विनीता गुप्ता ने सभी अतिथियों को बुके और स्मृति चिह्न प्रदान किया। महाविद्यालय निदेशक डॉ. पंकज कुमार मिश्र द्वारा शोध कार्य को बढ़ावा प्रदान करने के उद्देश्य से लिखित ग्लोबल मल्टी डिसीप्लनरी रिसर्च जर्नल के चतुर्थ संस्करण का विमोचन लंदन आए अतिथि मिस जूली हडसन, डॉ. रोजी मिलर, डॉ. एडी मागरे और महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. विनीता गुप्ता ने किया।
कार्यशाला के पहले दिन लीडरशिप की भाषा को संप्रेषित करने की कला सिखाई गई। इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य दाऊदयाल शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्राओं के सर्वांगीण विकास करना है। कार्यशाला में मिस जूली हडसन, डॉ. रोजी मिलर, डॉ. एडी मागरे ने छात्राओं को सुदृढ़ प्रशिक्षण प्रदान कर नेतृत्व क्षमता एवं संप्रेषणीयता जैसी अद्भुत कला को विकसित करने का कौशल सिखाया। संयोजन डॉ. राजश्री भदौरिया ने किया।
डॉ. रजनी बंसल, डॉ. निशा अग्रवाल, डॉ. प्रीती अग्रवाल, डॉ. विनीता यादव, डॉ. रितु नारंग, अनिल कुमार शुक्ल, डॉ. यशपाल सिंह, निधि श्रीवास्तव, डॉ. वंदना सिंह, मंजुला पचौरी, डॉ. छाया वाजपेयी, डॉ. माधवी सिंह, डॉ. अंजू गोयल, डॉ. नम्रता त्रिपाठी, डॉ. यशपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला कॉलेज में ‘कम्युनिकेशन एंड लीडरशिप’ विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का बुधवार को आगाज हुआ। दो सत्रों में आयोजित कार्यशाला में 400 प्रतिभागी शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. जीसी रस्तोगी, महाविद्यालय अध्यक्षा माला रस्तोगी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. विनीता गुप्ता ने सभी अतिथियों को बुके और स्मृति चिह्न प्रदान किया। महाविद्यालय निदेशक डॉ. पंकज कुमार मिश्र द्वारा शोध कार्य को बढ़ावा प्रदान करने के उद्देश्य से लिखित ग्लोबल मल्टी डिसीप्लनरी रिसर्च जर्नल के चतुर्थ संस्करण का विमोचन लंदन आए अतिथि मिस जूली हडसन, डॉ. रोजी मिलर, डॉ. एडी मागरे और महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. विनीता गुप्ता ने किया।
कार्यशाला के पहले दिन लीडरशिप की भाषा को संप्रेषित करने की कला सिखाई गई। इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य दाऊदयाल शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्राओं के सर्वांगीण विकास करना है। कार्यशाला में मिस जूली हडसन, डॉ. रोजी मिलर, डॉ. एडी मागरे ने छात्राओं को सुदृढ़ प्रशिक्षण प्रदान कर नेतृत्व क्षमता एवं संप्रेषणीयता जैसी अद्भुत कला को विकसित करने का कौशल सिखाया। संयोजन डॉ. राजश्री भदौरिया ने किया।
डॉ. रजनी बंसल, डॉ. निशा अग्रवाल, डॉ. प्रीती अग्रवाल, डॉ. विनीता यादव, डॉ. रितु नारंग, अनिल कुमार शुक्ल, डॉ. यशपाल सिंह, निधि श्रीवास्तव, डॉ. वंदना सिंह, मंजुला पचौरी, डॉ. छाया वाजपेयी, डॉ. माधवी सिंह, डॉ. अंजू गोयल, डॉ. नम्रता त्रिपाठी, डॉ. यशपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।