पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
छिवलहा। छिवलहा-हुसैनगंज मार्ग पर मंगलवार दोपहर करीब पौने दो बजे तेज रफ्तार डीसीएम ने सड़क पार कर रहे बच्चे को रौंद दिया। हादसा देखकर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने पीछा कर डीसीएम और चालक को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने चालक को पुलिस के सुपुर्द किया। वहीं, हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक यातायात भी बाधित हुआ।
शहर कोतवाली क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी रामकुमार मजदूरी करता है। करीब 10 दिन पहले रामकुमार परिवार को लेकर बहनोई विनोद पासवान के नए घर निर्माण में सहयोग करने पहुंचे थे। बहनोई का घर हथगाम थानांतर्गत अहिंदा गांव में हैं। रामकुमार निर्माणाधीन मकान में दोपहर को काम कर रहे थे। इसी दौरान बेटा टिंकू (5) सड़क पार कर जा रहा था।
तभी टिंकू छिवलहा से हुसैनगंज की ओर जा रही डीसीएम की चपेट में आ गया। हादसा देखकर परिजन और ग्रामीण दौड़कर पहुंचे। ग्रामीणों ने डीसीएम का पीछा किया। चालक और डीसीएम को पकड़ लिया। एसएसआई आशीष सिंह और छिवलहा चौकी इंचार्ज कालिका प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने मार्ग से शव हटाकर यातायात बहाल कराया। मां ननकी देवी ने बताया कि बेटी रोशनी (9), सीमा (7) और उमा (ढाई वर्ष) के बीच टिंकू एकलौता बेटा था। एसएसआई ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
छिवलहा। छिवलहा-हुसैनगंज मार्ग पर मंगलवार दोपहर करीब पौने दो बजे तेज रफ्तार डीसीएम ने सड़क पार कर रहे बच्चे को रौंद दिया। हादसा देखकर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने पीछा कर डीसीएम और चालक को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने चालक को पुलिस के सुपुर्द किया। वहीं, हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक यातायात भी बाधित हुआ।
शहर कोतवाली क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी रामकुमार मजदूरी करता है। करीब 10 दिन पहले रामकुमार परिवार को लेकर बहनोई विनोद पासवान के नए घर निर्माण में सहयोग करने पहुंचे थे। बहनोई का घर हथगाम थानांतर्गत अहिंदा गांव में हैं। रामकुमार निर्माणाधीन मकान में दोपहर को काम कर रहे थे। इसी दौरान बेटा टिंकू (5) सड़क पार कर जा रहा था।
तभी टिंकू छिवलहा से हुसैनगंज की ओर जा रही डीसीएम की चपेट में आ गया। हादसा देखकर परिजन और ग्रामीण दौड़कर पहुंचे। ग्रामीणों ने डीसीएम का पीछा किया। चालक और डीसीएम को पकड़ लिया। एसएसआई आशीष सिंह और छिवलहा चौकी इंचार्ज कालिका प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने मार्ग से शव हटाकर यातायात बहाल कराया। मां ननकी देवी ने बताया कि बेटी रोशनी (9), सीमा (7) और उमा (ढाई वर्ष) के बीच टिंकू एकलौता बेटा था। एसएसआई ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई है।