लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Farrukhabad News ›   Farrukhabad: Beauty parlor operator murdered in NGO, NGO employees absconded when police arrived

फर्रूखाबाद: एनजीओ में ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या, पुलिस के पहुंचने पर एनजीओ के कर्मचारी हो गए फरार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Thu, 09 Sep 2021 01:32 AM IST
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
फर्रुखाबाद में एक एनजीओ में काम करने गई ब्यूटी पार्लर संचालिका की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। एनजीओ में काम करने वाले मौके से भाग गए। परिजनों ने एनजीओ में काम करने वाले चार लोगों पर संचालिका को जहर देकर मार डालने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। संचालिका के चाचा ने लोहिया अस्पताल में हंगामा कर दिया। 


शहर कोतवाली के साईंधाम अमेठी कोहना निवासी संजय तिवारी एक नर्सिंग होम में सुरक्षा गार्ड हैं। उनकी पुत्री दिव्यांगी तिवारी (22) का घर के पास ही ब्यूटी पार्लर है। दिव्यांगी एक  प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाती भी थी। पांच दिन पहले दिव्यांगी ने एक एनजीओ में काम करना शुरू किया था। बुधवार को दिव्यांगी एनजीओ में काम करने के लिए गई और लगभग एक बजे उसकी हालत बिगड़ गई।


उसको उल्टी हुई और मुंह से झाग निकलने लगा। एनजीओ में काम करने वाले युवक ने ब्यूटी पार्लर में मौजूद छोटी बहन अभी को दिव्यांगी के अचानक बीमार होने की जानकारी दी। इसके बाद एनजीओ में काम करने वाले सभी लोग मौके से भाग गए। अभी की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। परिजन दिव्यांगी को लेकर भोलेपुर के एक नर्सिंग होम में ले गए। वहां हालत गंभीर होने पर परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे।

वहां डॉक्टर ने दिव्यांगी को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर शहर कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय व आवास विकास चौकी इंचार्ज विशेष कुमार मौके पर पहुंचे। मां पुष्पा देवी, पिता संजय व भाई गौतम ने एनजीओ में काम करने वाले चार लोगों पर दिव्यांगी को जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया। पिता ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 

शव पोस्टमार्टम हाउस ले जाने के दौरान दिव्यांगी के चाचा लालू ने एंबुलेंस की चाबी निकाल ली। शव दिखाने को लेकर पुलिस से नोकझोंक होने पर हंगामा कर दिया। पुलिस कर्मियों ने उसे किसी तरह समझाकर शांत किया। कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि शहर कोतवाली के साईंधाम अमेठी कोहना निवासी संजय तिवारी ने सूत उद्योग (एनजीओ) संचालक फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कर्नलगंज निवासी बिट्टू सुलामान, कर्मचारी अजय, गीता, लता के खिलाफ पुत्री दिव्यांगी को जहर खिलाकर मार डालने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें आरोप लगाया कि यह लोग पुत्री दिव्यांगी को आए दिन परेशान करते थे। इसकी जानकारी पुत्री ने कई बार दी थी।

फोरेंसिक टीम ने उल्टी का लिया नमूना
ब्यूटी पार्लर संचालिका की मौत की जानकारी पर फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर उल्टी का नमूना लिया। घटना स्थल के फोटोग्राफ लेकर वीडियोग्राफी की।

दिव्यांगी से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये लेने के मिले स्टांप
दिव्यांगी के परिजनों ने पुलिस को दो स्टांप पेपर दिए हैं। इसमें एनजीओ संचालकों ने दिव्यांगी से तीन लाख रुपये लेने की बात स्टांप पर लिखी है। रुपये बरेली के सीनियर इंजीनियर मध्य रेलवे को दिए गए। उन्होंने रुपये प्राप्त करने की बात भी स्टांप पर लिखी है। दिव्यांगी को रेलवे के टेली डिपार्टमेंट में नौकरी दिलाने का उल्लेख किया गया है। दूसरे स्टांप में दिव्यांगी को नियुक्ति पत्र लिखकर दिया गया और साक्षात्कार के लिए बुलाने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;