नवाबगंज। कमरे का ताला तोड़कर चोर डेढ़ लाख रुपये के जेवर और रुपये चुरा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिया। ग्रामीण ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव भगौरा निवासी सुधीर सिंह शनिवार की रात परिजनों के साथ घर में सो रहे थे। रात में चोर दीवार फांदकर घर के अंदर आ गए और कमरे का ताला तोड़ दिया। चोर कमरे के अंदर रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे 25 हजार रुपये, सोने का मंगलसूत्र, टाप्स, कमरकंधनी, पायलें और अन्य सामान चुराकर उसी रास्ते से भाग गए।
रविवार की सुबह जब सुधीर सिंह जागे और कमरे का ताला टूटा देखा तो दंग रह गए। अंदर जाकर देखा तो बक्सा खुला पड़ा था और कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने शोर मचाया तो परिवार और आसपास के लोग भी आ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर आई। पुलिस ने छानबीन कर चोरी का खुलासा करने का भरोसा दिया। सुधीर सिंह के तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।