बीकापुर। रिमझिम बारिश के दौरान तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में जीप चालक की मौत हो गई। मृतक का नाम व पता मालूम नहीं हो पाया।
हादसा शुक्रवार की रात करीब एक बजे कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट चौराहे के समीप प्रयागराज हाईवे पर हुआ। बताया गया कि अयोध्या की तरफ से सुल्तानपुर की ओर जा रही जीप अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गई। जीप का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जीप में सिर्फ चालक ही मौजूद था।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस गंभीर रूप से घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले गई। इमरजेंसी में मौजूद डॉ. अनिल वर्मा ने से मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि युवक की मौत अस्पताल आने से पहले ही हो चुकी थी।
कोतवाली के उपनिरीक्षक पंकज सरोज ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जीप के मालिक सुल्तानपुर जनपद के निवासी हैं, उन्हें सूचना दे दी गई है। (संवाद)