लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   Ayodhya development authority approved the map for mosque in Ayodhya.

Ayodhya: अयोध्या में मस्जिद निर्माण को मंजूरी, दो साल बाद स्वीकृत हुआ नक्शा

संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या Published by: ishwar ashish Updated Sat, 04 Mar 2023 02:37 PM IST
सार

अयोध्या विकास प्राधिकरण ने जिले में बनने वाली मस्जिद के नक्शे को स्वीकृति दे दी है। मस्जिद बनाने के लिए इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन को जमीन दी गई थी।

Ayodhya development authority approved the map for mosque in Ayodhya.
मस्जिद का मॉडल (फाइल फोटो) - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

अयोध्या विकास प्राधिकरण ने बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि के फैसले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को प्रदान कि गई भूमि पर मस्जिद निर्माण के लिए अंतिम मंजूरी दे दी है। अयोध्या में एक मस्जिद का निर्माण, जो शीर्ष अदालत के फैसले के अनुसार होना है। पिछले दो वर्षों से नक्शा पास ना होने कि वजह से रुका हुआ था।



उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा गठित अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट - इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने वर्ष 2021 में अयोध्या विकास प्राधिकरण में नक्शा जमा किए थे। सुप्रीम कोर्ट ने अपने 09 नवंबर 2019 के फैसले में अयोध्या अधिनियम 1993 के तहत अधिग्रहित क्षेत्र में या अयोध्या में किसी भी उपयुक्त प्रमुख स्थान पर उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ उपयुक्त भूमि आवंटित करने का आदेश दिया था।


ये भी पढ़ें - यूपी को राजधानी एक्सप्रेस बसों की सौगात: सीएम योगी बोले- परिवहन निगम ने महामारी में अद्भुत काम किया

ये भी पढ़ें - हार के कारणों का पता लगाकर जीत की राह बनाएगी भाजपा, चुनाव प्रबंधन का रोडमैप तैयार


सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के क्रम में अयोध्या प्रशासन ने अयोध्या शहर से लगभग 25 किमी दूर सोहावल तहसील के ग्राम धनीपुर में उक्त पांच एकड़ भूमि आवंटित की थी। अयोध्या के डिवीजनल कमिश्नर और अयोध्या विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष गौरव दयाल ने मस्जिद ट्रस्ट को जानकारी दी है कि बोर्ड की बैठक में अयोध्या मस्जिद की परियोजना को मंजूरी दे दी गई है। कुछ विभागीय औपचारिकताओं के बाद स्वीकृत नक्शा इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन को सौंप दिया जाएगा।

रमजान के महीने के बाद आयोजित होगी बैठक

इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन आवंटित भूमि पर मस्जिद तथा अन्य सुविधाओं के निर्माण के लिए स्वीकृत नक्शा मिलने के बाद निर्माण की योजना को अंतिम रूप देने के लिए रमजान के महीने के बाद ट्रस्ट की बैठक आयोजित करेगा।

विज्ञापन

ट्रस्ट के अनुसार, इस बैठक में मस्जिद निर्माण संबंधी अंतिम फैसले लिए जाएंगे। हमने 26 जनवरी 2021 को मस्जिद की नींव रखी है, हमने इस दिन को अयोध्या मस्जिद की नींव रखने के लिए चुना क्योंकि इस दिन भारत का संविधान सात दशक से अधिक समय पहले लागू हुआ था। हमारा संविधान बहुलतावाद पर आधारित है, जो हमारी मस्जिद परियोजना का मूलमंत्र भी है। नई मस्जिद बाबरी मस्जिद से बड़ी होगी लेकिन उस संरचना की तरह नहीं होगी जो कभी अयोध्या में खड़ी थी।

'अस्पताल केंद्र में रहेगा और 1400 साल पहले पैगंबर द्वारा सिखाई गई इस्लाम की सच्ची भावना से मानवता की सेवा करेगा। अस्पताल सामान्य कंक्रीट का ढांचा नहीं होगा बल्कि सुलेख और इस्लामी प्रतीकों से परिपूर्ण मस्जिद की वास्तुकला के अनुरूप होगा। यह परियोजना इस्लाम की सच्ची भावना पर दुनिया के लिए एक खिड़की खोलेगी जो मानवता की सेवा का उपदेश देती है जबकि अस्पताल बीमार और कमजोर लोगों का इलाज करेगा।

सामुदायिक रसोई धर्म, जाति और पंथ की बाधाओं से परे भूखों को खाना खिलाएगी। साइट पर ग्रीन बेल्ट जलवायु परिवर्तन पर जागरूकता पैदा करेगा और केंद्र स्वतंत्रता संग्राम में मुसलमानों के योगदान और हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की विरासत पर शोध करेगा जिसने भारत को स्वतंत्रता प्राप्त करने में मदद की। सबसे पहला और सबसे आखिरी यह भूमि सर्वशक्तिमान ईश्वर के सामने झुकने का स्थान होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed