डेंगू से हेतिमपुर के युवक की गुजरात में मौत
देसही देवरिया। महुआडीह थानाक्षेत्र के हेतिमपुर के गुलहरियां टोला के रामगति उर्फ पिंटू सिंह (40) की सोमवार को गुजरात में मौत हो गई। वह राजमिस्त्री का कार्य करते थे। गुजरात में एक पुल पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। परिजनों के अनुसार, उन्हें वहां डेंगू हो गया। कुछ दिन से सर्दी जुखाम और खांसी से पीड़ित थे। पिंटू की दो बेटियां व एक बेटा है। उनकी मौत की सूचना से घर में कोहराम मच गया है। पिता बजरंगी सिंह, पत्नी सिरजावती देवी, बेटा सागर, पुत्री अनिता और अनारकली का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि उनके साथ गांव और क्षेत्र के करीब 12 और युवक काम कर रहे थे। उनकी भी वहां तबीयत खराब हो गई है। उनका इलाज चल रहा है। संभावना जताई जा रही है कि उन्हें भी डेंगू हो गया था।