चित्रकूट। सरकारी कार्यालयों में शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कलक्ट्रेट सभागार में सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर डीएम अभिषेक आनंद, एडीएम कुंवर प्रताप सिंह, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। एसपी कार्यालय में भी शहीद दिवस मनाया गया। इस मौके पर एसपी वृंदा शुक्ला, सीओ नगर हर्ष पांडेय, सीओ पुलिस लाइन राज कमल, प्रतिसार निरीक्षक सुमुर सिंह, प्रदीप कुमार पाल आदि मौजूद रहे।
इनसेट
बापू को किया याद
चित्रकूट। भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ने भी जिला कार्यालय में शहादत दिवस मनाया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कार्यों की सराहना की। इस मौके पर जिला सचिव अमित यादव, पूर्व विधायक रामप्रसाद आदि मौजूद रहे। सपा व बसपा कार्यकर्ताओं ने भी पुण्यतिथि मनाई। इसी प्रकार स्कूल कॉलेज व अन्य संस्थाओं में भी शहीद दिवस मनाया गया। (संवाद)