धान वाले पंजीकरण में बदलाव कर गेहूं बेच सकेंगे किसान
बुलंदशहर। जनपद में गेहूं क्रय केंद्र पर जो किसान गेहूं बेचना चाहते हैं और उन्होंने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं करवाया है, उनके लिए एक अच्छी खबर है। ऐसे किसान जिन्होंने पूर्व में धान की फसल के लिए अपना पंजीकरण करवाया था, उसमें बदलाव कर गेहूं बेच सकते हैं। अब पंजीकरण करवाने वाले किसानों की संख्या भी 10,262 हो गई है। एडीएम फाइनेंस/गेहूं खरीद के नोडल अधिकारी सहदेव कुमार मिश्रा ने बताया कि जनपद में गेहूं की निर्बाध खरीद होगी। पंजीकृत किसानों का भी सत्यापन हो रहा है।
एडीएम फाइनेंस ने बताया कि जनपद में गेहूं खरीद के लिए 107 क्रय केंद्र खोल दिए गए हैं। तीन और नए क्रय केंद्र खोलने की तैयारी चल रही है। इस तरह से 110 क्रय केंद्र हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि क्रय केंद्रों पर 1975 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जा रहा है। किसानों के लिए क्रय केंद्रों पर कई तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं। क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने के 72 घंटे बाद किसान का भुगतान उसके खाते में सीधे ट्रांसफर कर दिया जाएगा। अब तक जिन किसानों ने क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचा है। उसका भुगतान करने के लिए जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को आदेश जारी कर दिया है कि किसानों का तत्काल पेमेंट करवाया जाए। किसानों को गेहूं खरीद से लेकर भुगतान तक किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक जिन किसानों ने पंजीकरण कवाया है, उनमें कुछ किसानों की खतौनी आदि में कुछ त्रुटियां हैं। उनको सही करवाया जा रहा है साथ ही पंजीकृत किसानों का सत्यापन भी तहसीलदार आदि अधिकारियों से करवाने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही क्रय केंद्रों पर गेहूं की आवक बढ़ेगी और अब तक 550 मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने क्रय केंद्र पर पहुंचने वाले 45 वर्ष से अधिक आयु वाले किसानों से नजदीकी अस्पताल में जाकर कोरोना का टीका भी लगवाने का आह्वान किया है। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी जेया-ए-करीम ने किसानों से अधिक से अधिक पंजीकरण कराने का आह्वान किया है। उन्होंने किसानों को यह भी अवगत करवाया कि जो किसान अभी तक अपना पंजीकरण नहीं करवा सके हैं। वह अपने धान बेचने के समय करवाए गए पंजीकरण को खोलकर धान की जगह गेहूं की फसल दर्ज कर दें, तो उनका वहीं, पंजीकरण मान्य होगा। इसी पंजीकरण पर किसानों का गेहूं क्रय केंद्र पर खरीदा जाएगा।