बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव ओया में स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल का पहला मैंच पुसगवां और मनवा की टीम के बीच खेला गया, जिसमें पुसगंवा की टीम ने जीत हासिल की। दूसरे मैच में हैवतपुर की टीम को जीत मिली।
पुसगवां के कप्तान निखिल ने टॉस जीतकर पहले खेलने का निर्णय लिया। टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित 12 ओवर में आठ विकेट पर 82 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद 83 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी मनवा की टीम की शुरुआत बहुत ही निराशाजनक रही। उनकी टीम 52 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस प्रकार पुसगंवा की टीम 30 रनों से विजयी घोषित की गई। मयंक को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
दूसरा मैच मीरापुर एवं हैवतपुर के बीच खेला गया। हैवतपुर के कप्तान मनोज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। मीरापुर की टीम ने 12 ओवर मे 103 रनों का स्कोर बनाया। सोनू को दो, दीपक को एक विकेट मिला। इसके बाद 104 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी हैवतपुर की टीम ने नौ ओवर मे तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया। इस प्रकार हैवतपुर ने सात विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच शिवम को दिया गया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष विशन सिसौदिया, अनुज तोमर, अवनीश कुमार, ब्रजभान, भानुप्रताप, वीरेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव ओया में स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल का पहला मैंच पुसगवां और मनवा की टीम के बीच खेला गया, जिसमें पुसगंवा की टीम ने जीत हासिल की। दूसरे मैच में हैवतपुर की टीम को जीत मिली।
पुसगवां के कप्तान निखिल ने टॉस जीतकर पहले खेलने का निर्णय लिया। टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित 12 ओवर में आठ विकेट पर 82 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद 83 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी मनवा की टीम की शुरुआत बहुत ही निराशाजनक रही। उनकी टीम 52 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस प्रकार पुसगंवा की टीम 30 रनों से विजयी घोषित की गई। मयंक को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
दूसरा मैच मीरापुर एवं हैवतपुर के बीच खेला गया। हैवतपुर के कप्तान मनोज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। मीरापुर की टीम ने 12 ओवर मे 103 रनों का स्कोर बनाया। सोनू को दो, दीपक को एक विकेट मिला। इसके बाद 104 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी हैवतपुर की टीम ने नौ ओवर मे तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया। इस प्रकार हैवतपुर ने सात विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच शिवम को दिया गया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष विशन सिसौदिया, अनुज तोमर, अवनीश कुमार, ब्रजभान, भानुप्रताप, वीरेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।