विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   Girl student was assaulted for opposing religious conversion in Badaun

'दगाबाज' सहेली: धर्मांतरण का विरोध करने पर छात्रा से घिनौना काम, जुल्म यादकर सिहर उठी पीड़ित, कहा- कमरे में...

अमर उजाला नेटवर्क, बरेली Published by: शाहरुख खान Updated Sat, 03 Jun 2023 08:09 AM IST
सार

बदायूं से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। बदायूं में धर्मांतरण का विरोध करने पर छात्रा के साथ मारपीट की गई थी। उसे भूखा तक रखा गया। शहर में कोचिंग जाते वक्त दूसरे समुदाय का युवक बहलाकर ले गया था। पीड़िता ने बयानों में आपबीती बताई। कहा कि कमरे में बंद रखकर शोषण किया था।

Girl student was assaulted for opposing religious conversion in Badaun
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

कोचिंग गई छात्रा को भगाकर ले जाने वाले आरोपी ने उसकी सहेली के सहारे ही उसे प्रेमजाल में फंसाया था। वह उसे बहलाकर मुंबई ले गया। खाने में नशीला पदार्थ दिया और फिर उसका यौन शोषण किया। फिर दिल्ली लाकर एक मौलवी को बुलाकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया। धर्म परिवर्तन की बात आई तो उसने विरोध किया, विरोध करने पर मारपीट की गई। 


उसे भूखा रखा गया। आरोपी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। अब धाराओं में बढ़ोतरी की जा रही है। यह सभी यातनाएं झेलने के बाद पीड़िता अब सदमे में है। पीड़िता से जुल्म की दास्तां सुनने के बाद उसके परिजन भी सिहर उठे हैं। सदमे से उबरने के लिए पीड़िता को उसकी रिश्तेदारी में भेज दिया गया है। 


इधर, पुलिस ने भी कोर्ट में दर्ज हुए बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बीती 21 मई को शहर के ही एक इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी। इसके बाद वह लापता हो गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी शाबान के खिलाफ बहलाकर ले जाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। 

चूंकि आरोपी दूसरे समुदाय का था ऐसे में पुलिस ने आरोपी और छात्रा की बरामदगी की कोशिशें तेज कर दीं। आरोपी की लोकेशन कभी मुंबई तो कभी अन्य स्थानों पर आ रही थी। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर छात्रा को बरामद किया तो उसने पुलिस को दिए बयानों में कमरे में बंधक बनाकर दुष्कर्म की बात कही। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
 

पुलिस ने दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट की धाराओं को बढ़ाते हुए आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस ने छात्रा के कोर्ट में बयान दर्ज कराए। कोर्ट में पीड़िता ने धर्मांतरण करने का प्रयास कराने की भी बात कही। पीड़िता ने बताया कि उसके खाने-पीने की वस्तु में कोई नशीला पदार्थ दिया जाता था, जिससे वह बेसुध हो जाती थी। 


 

उसको जब धर्म परिवर्तन कराने के लिए बुर्का पहनाया गया और मौलवी को उसने देखा तो उसने विरोध कर दिया। फिर उसके साथ मारपीट की गई। उसको खाना तक नहीं दिया गया। उसने भागने का भी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सकी। इसी बीच पुलिस उसके पास पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने की जानकारी मिलते ही मौलवी और आरोपी की मां वहां से भाग गए।

बाइक से पीड़िता को सहसवान ले गया था आरोपी शाबान
21 मई को आरोपी शाबान पीड़िता को शहर से बाइक पर बैठाकर सहसवान ले गया था। सहसवान में उसने एक रात पीड़िता को अपने रिश्तेदार के घर रोका। उसको जैसे ही पता चला कि मामला पुलिस तक पहुंच गया है इसके बाद वह वह उसे लेकर दिल्ली पहुंचा और दिल्ली से मुंबई ले गया। मुंबई में एक रात रुकने के बाद वह वापस दिल्ली आ गया। 

दिल्ली में उसकी मां रहती है। वह अपनी मां के पास ही उसको ले गया। उसकी मां ने ही उसका धर्म परिवर्तन कराने की रणनीति तैयार की। धर्म परिवर्तन की कोशिश की गई तो पीड़िता ने इसका विरोध किया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस इस मामले में अब उसकी मां और मौलवी के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कह रही है।

सहेली से शक के आधार पर की गई थी पूछताछ
शक के आधार पर छात्रा की सहेली से पुलिस ने पूछताछ की थी। पुलिस को कुछ साक्ष्य ऐसे मिले थे जिससे स्पष्ट हुआ कि छात्रा को आरोपी से मिलवाने और उसको भगाने में उसकी सहेली की भूमिका अहम रही है। पुलिस ने सहेली से पूछताछ की तो उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। फिलहाल उसकी सहेली की हालत ठीक है और वह अपने घर पर ही है।
 

पीड़िता के बयानों के बाद उसको परिजनों के सुपुर्द किया गया है। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पीड़िता शहर से कहीं बाहर है।- आलोक मिश्रा, सीओ सिटी
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें