विस्तार
साहब, मारपीट करने से पहले मेरा पति मुंह में कपड़ा ठूंस देता है, जिससे मारपीट का किसी को पता भी नहीं चल सके। यह व्यथा प्रभारी निरीक्षक को सुनाते हुए विवाहिता ने अपना दर्द बयां किया। पीड़िता ने पति के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है।
बिजनौर में गुरुवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता ने पुलिस को तहरीर सौंपी, जिसमें कहा गया कि दो साल पहले उसकी शादी गांव झलरा निवासी एक युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे हैं। पति ड्रग्स के नशे में आए दिन मारपीट करता है। कई बार मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके साथ मारपीट और कुकर्म किया।
यह भी पढ़ें: भीषण आग से मचा हाहाकार : दुकान के भीतर जलती रहीं तीन जिंदगी, गूंजती रही बेबस परिजनों की चीत्कार
विवाहिता ने बताया कि एक जुलाई को मारपीट करने के बाद मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसके गांव के बाहर फेंक आया। अगस्त के महीने में उसके प्रसव का समय नजदीक आया तो पति और अन्य ससुराल वाले घर आए। जिन्होंने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें: खौफनाक मंजर: भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान, इलाके में मची चीख-पुकार, देखिए हादसे की तस्वीरें