दुबौलिया ब्लॉक प्रमुख के पति गिरफ्तार
दुबौलिया। दुबौलिया से नवनिर्वाचित ब्लॉक गीता यादव के पति व सपा नेता तालेवन यादव को पुलिस ने शनिवार देर शाम को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें जेल भेज दिया गया।
कलेक्ट्रेट में गीता यादव के प्रमाणपत्र लेने के बाद कोतवाली पुलिस तालेवन यादव को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई। बताया गया कि नामांकन के दिन हुए बवाल के संबंध में पूछताछ की जानी है।
अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि तालेवन यादव समेत कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज है, जिसमें विवेचना आरंभ हो गई है।