बांदा। शीलू रेप केस में जेल में निरुद्ध बसपा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी की तबियत जेल में गड़बड़ा गई है। उनका वहां इलाज चल रहा है। अपनी इस बीमारी के चलते मंगलवार को वह पेशी पर नहीं आए। अदालत ने भी अबकी कुछ ज्यादा दिन की ही मोहलत देते हुए पेशी की तारीख 21 जून निर्धारित की है।
पूर्व विधायक को लगभग डेढ़ वर्ष जेल में बीतने जा रहे हैं। इस दौरान वह कई बार अदालत में पेशी पर आ चुके हैं। पुलिस उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में लेकर आती है। सीबीआई जांच शुरू होने के बाद उनकी रिमांड पेशियां चल रही हैं। स्थानीय अदालत में अन्य कार्रवाइयां रोक दी गई हैं। मंगलवार को भी रिमांड पेशी थी लेकिन पूर्व विधायक जेल से अदालत नहीं आए। इसी मामले में उनके साथ बंद एक अन्य अभियुक्त रावण को पुलिस जेल से अदालत लेकर आई। उधर, जमानत पर रिहा हो गए सुरेश नेता और राजेंद्र शुक्ला भी पेशी में उपस्थित थे। पूर्व विधायक ने अपने अधिवक्ता के जरिए अदालत में अर्जी पेश की कि वह बीमार हैं इसलिए अदालत में हाजिर नहीं हो सकते। उन्होंने इसके प्रमाण में जेल डाक्टर से जारी बीमारी का प्रमाणपत्र भी अदालत में भेजा। जमानत पर रिहा चल रहे इस मामले के एक अन्य आरोपी वीरेंद्र गर्ग ने भी अधिवक्ता के जरिए अपनी अर्जी भेजी। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश डा.गोकुलेश शर्मा ने अगली पेशी की तिथि 21 जून निर्धारित की है। हालांकि अब तक आरोपियों की रिमांड पेशी 14 दिन में होती थी।