बांदा। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बृहस्पतिवार को सभी सरकारी कार्यालयों और स्कूल-कालेजों में कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने बिना किसी लालच के निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ ली। छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। सुबह रामलीला मैदान से स्कूली छात्र-छात्राओं की रैली निकली। शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी यह रैली लोगों में आकर्षण का केंद्र रही। छात्र-छात्राओं के हाथों में ‘सफल युवा की है पहचान-अवश्य करें अपना मतदान’, ‘मतदान सबसे बड़ा अधिकार-इससे बनती है सरकार’ और ‘लोकतंत्र है हमारी शान-मतदान है हमारी पहचान’ आदि नारें लिखी तख्तियां थीं। रैली में जीजीआईसी, आर्य कन्या, ओमर वैश्य, बीपी ओमर, डीएवी, बजरंग इंटर कालेज, खानकाह, नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। कलेक्ट्रेट में सहायक निर्वाचन अधिकारी पुरुषोत्तम नारायण ने कर्मचारियों को शपथ दिलाई। संघ महामंत्री सईद अहमद सहित मोहम्मद शाकिर अजीम, कमलाकांत द्विवेदी, रहीम खां, अनीसा, वंदना आदि उपस्थित रहे। आदर्श बजरंग इंटर कालेज में प्रधानाचार्य कैप्टन एमके पांडेय ने छात्रों को शपथ दिलाई। राजकीय महिला डिग्री कालेज में छात्राओं और स्टाफ को एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा.सबीहा रहमानी ने शपथ ग्रहण करवाई। प्राचार्य प्रभा श्रीवास्तव उपस्थित थीं। बाद में डा.सबीहा व डा.माया वर्मा के निर्देशन में दलित बस्ती हरदौल तलैया के पास मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्राओं ने दीवारों पर स्लोगन लिखे। कन्या दिवस के उपलक्ष्य में कन्या जन्म को प्रोत्साहन के लिए जिला महिला अस्पताल में जन्मीं बालिका शिशुओं को वस्त्र दान किए गए। राजीव गांधी डीएवी महाविद्यालय में प्राचार्य डा.रामभरत सिंह तोमर की अध्यक्षता में मुख्य अनुशासन अधिकारी डा.विष्णु स्वरूप गुप्ता ने शपथ दिलाई। डा.गरिमा द्विवेदी, डा.राजेश गुप्ता, छोटेलाल, रितु खरे, बिंदा प्रसाद, शकुंतला गुप्ता, आकांक्षा सिंह, रामप्रकाश यादव, ब्रजेश गुप्त इत्यादि उपस्थित रहे। तिंदवारी। राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने कसबे में रैली निकाली। खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश शुक्ल ने छात्राओं को जलपान कराया। तहसीलदार बांदा ने शपथ दिलाई। मूंगुस में बालिका जूनियर व प्राथमिक पाठशाला भाग-एक व दो तथा रामसखी जूनियर हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। बीडीओ रामसजीवन यादव, चेयरमैन ब्रजेश सिंह पटेल, ओमप्रकाश शुक्ल, सिद्धनारायण मिश्र, जकिया खान, महावीर, प्रधानाध्यापक संध्या, अध्यापक जगदीश साहू आदि शामिल रहे। मटौंध। विवेकानंद विद्यालय से छात्र-छात्राओं की रैली निकली। एबीएसए जयकरन प्रजापति ने झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर पंचायत अध्यक्ष बिंदादीन पाल, सह समन्वयक कमल सिंह, नरेंद्र सोनी, संकुल प्रभारी पुष्पा द्विवेदी, डा.संतोष शुक्ला, उमाशंकर अवस्थी, प्रमोद कुमार, राजनारायण, उपेंद्र कुमार, भगवती प्रसाद गौतम, प्रधानाचार्य राजीव शुक्ला सहित जगदेव सिंह, चुनुबाद गुप्ता, पारथ कुमार, रामजस साहू, राकेश कुमार, सत्यनारायण गुप्ता आदि शामिल रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण कराई। बबेरू। तहसील सभागार में एसडीएम आरके श्रीवास्तव ने तहसील में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्वाचन में भाग लेने का संकल्प दिलाया। तहसीलदार लालाराम सिंह, रजिस्ट्रार रामजियावन, बिंदु प्रकाश, रईस खान, वीरेंद्र निगम राजाभइया निगम, अनिल कुमार मौजूद रहे। क्षेत्र पंचायत कार्यालय में बीडीओ वीरभानु सिंह व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी अधीक्षक डा.कमलेश कुमार ने शपथ दिलाई। सचिव चंद्रराज सिंह, गजराज प्रसाद, कमलेश सिंह, भवानी सिंह, भैरो प्रसाद, विमल कुमार, हरीनारायन कुशवाहा, रामप्रकाश सिंह, मुकेश तिवारी, विनय वर्मा, जागेंद्र दीक्षित मौजूद रहे। सीएचसी में आसिफ अली, धीरेंद्र सिंह, बृजजीवन, डॉ.अनवर खां, डॉ.भारतीय मौजूद रहे। उधर, जेपी शर्मा इंटर कॉलेज में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रधानाचार्य डॉ.अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रात: 11 बजे से वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी। दोपहर एक बजे रैली निकलेगी। अतर्रा। अतर्रा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने बृहस्पतिवार को जागरूकता रैली निकाली। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.वीरेंद्र सिंह भदौरिया ने झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.बालेश्वर प्रसाद व द्वितीय इकाई संयोजक डॉ.राजबहादुर कुशवाहा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अर्जुन मिश्र ने रैली को संबोधित करते हुए मतदान का महत्व बताया। रैली में आलोक कुमार, राजेश कुमार, देवेंद्र कुमार, आकांक्षा, नेहा, अनुपम, मनोज, नीरज, संध्या, साधना शामिल रहीं।
बांदा। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बृहस्पतिवार को सभी सरकारी कार्यालयों और स्कूल-कालेजों में कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने बिना किसी लालच के निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ ली। छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा।
विज्ञापन
सुबह रामलीला मैदान से स्कूली छात्र-छात्राओं की रैली निकली। शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी यह रैली लोगों में आकर्षण का केंद्र रही। छात्र-छात्राओं के हाथों में ‘सफल युवा की है पहचान-अवश्य करें अपना मतदान’, ‘मतदान सबसे बड़ा अधिकार-इससे बनती है सरकार’ और ‘लोकतंत्र है हमारी शान-मतदान है हमारी पहचान’ आदि नारें लिखी तख्तियां थीं। रैली में जीजीआईसी, आर्य कन्या, ओमर वैश्य, बीपी ओमर, डीएवी, बजरंग इंटर कालेज, खानकाह, नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
कलेक्ट्रेट में सहायक निर्वाचन अधिकारी पुरुषोत्तम नारायण ने कर्मचारियों को शपथ दिलाई। संघ महामंत्री सईद अहमद सहित मोहम्मद शाकिर अजीम, कमलाकांत द्विवेदी, रहीम खां, अनीसा, वंदना आदि उपस्थित रहे। आदर्श बजरंग इंटर कालेज में प्रधानाचार्य कैप्टन एमके पांडेय ने छात्रों को शपथ दिलाई। राजकीय महिला डिग्री कालेज में छात्राओं और स्टाफ को एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा.सबीहा रहमानी ने शपथ ग्रहण करवाई। प्राचार्य प्रभा श्रीवास्तव उपस्थित थीं। बाद में डा.सबीहा व डा.माया वर्मा के निर्देशन में दलित बस्ती हरदौल तलैया के पास मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्राओं ने दीवारों पर स्लोगन लिखे। कन्या दिवस के उपलक्ष्य में कन्या जन्म को प्रोत्साहन के लिए जिला महिला अस्पताल में जन्मीं बालिका शिशुओं को वस्त्र दान किए गए। राजीव गांधी डीएवी महाविद्यालय में प्राचार्य डा.रामभरत सिंह तोमर की अध्यक्षता में मुख्य अनुशासन अधिकारी डा.विष्णु स्वरूप गुप्ता ने शपथ दिलाई। डा.गरिमा द्विवेदी, डा.राजेश गुप्ता, छोटेलाल, रितु खरे, बिंदा प्रसाद, शकुंतला गुप्ता, आकांक्षा सिंह, रामप्रकाश यादव, ब्रजेश गुप्त इत्यादि उपस्थित रहे।
तिंदवारी। राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने कसबे में रैली निकाली। खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश शुक्ल ने छात्राओं को जलपान कराया। तहसीलदार बांदा ने शपथ दिलाई। मूंगुस में बालिका जूनियर व प्राथमिक पाठशाला भाग-एक व दो तथा रामसखी जूनियर हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। बीडीओ रामसजीवन यादव, चेयरमैन ब्रजेश सिंह पटेल, ओमप्रकाश शुक्ल, सिद्धनारायण मिश्र, जकिया खान, महावीर, प्रधानाध्यापक संध्या, अध्यापक जगदीश साहू आदि शामिल रहे।
मटौंध। विवेकानंद विद्यालय से छात्र-छात्राओं की रैली निकली। एबीएसए जयकरन प्रजापति ने झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर पंचायत अध्यक्ष बिंदादीन पाल, सह समन्वयक कमल सिंह, नरेंद्र सोनी, संकुल प्रभारी पुष्पा द्विवेदी, डा.संतोष शुक्ला, उमाशंकर अवस्थी, प्रमोद कुमार, राजनारायण, उपेंद्र कुमार, भगवती प्रसाद गौतम, प्रधानाचार्य राजीव शुक्ला सहित जगदेव सिंह, चुनुबाद गुप्ता, पारथ कुमार, रामजस साहू, राकेश कुमार, सत्यनारायण गुप्ता आदि शामिल रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण कराई।
बबेरू। तहसील सभागार में एसडीएम आरके श्रीवास्तव ने तहसील में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्वाचन में भाग लेने का संकल्प दिलाया। तहसीलदार लालाराम सिंह, रजिस्ट्रार रामजियावन, बिंदु प्रकाश, रईस खान, वीरेंद्र निगम राजाभइया निगम, अनिल कुमार मौजूद रहे। क्षेत्र पंचायत कार्यालय में बीडीओ वीरभानु सिंह व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी अधीक्षक डा.कमलेश कुमार ने शपथ दिलाई। सचिव चंद्रराज सिंह, गजराज प्रसाद, कमलेश सिंह, भवानी सिंह, भैरो प्रसाद, विमल कुमार, हरीनारायन कुशवाहा, रामप्रकाश सिंह, मुकेश तिवारी, विनय वर्मा, जागेंद्र दीक्षित मौजूद रहे। सीएचसी में आसिफ अली, धीरेंद्र सिंह, बृजजीवन, डॉ.अनवर खां, डॉ.भारतीय मौजूद रहे। उधर, जेपी शर्मा इंटर कॉलेज में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रधानाचार्य डॉ.अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रात: 11 बजे से वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी। दोपहर एक बजे रैली निकलेगी।
अतर्रा। अतर्रा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने बृहस्पतिवार को जागरूकता रैली निकाली। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.वीरेंद्र सिंह भदौरिया ने झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.बालेश्वर प्रसाद व द्वितीय इकाई संयोजक डॉ.राजबहादुर कुशवाहा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अर्जुन मिश्र ने रैली को संबोधित करते हुए मतदान का महत्व बताया। रैली में आलोक कुमार, राजेश कुमार, देवेंद्र कुमार, आकांक्षा, नेहा, अनुपम, मनोज, नीरज, संध्या, साधना शामिल रहीं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।