गोवंश कटान करते छह आरोपी गिरफ्तार, पांच फरार
बड़ौत। राजपुर खामपुर स्थित केएचआर इंटर कालेज के पास से पुलिस ने गोवंश कटान के छह आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि इनके पांच साथी फरार हो गए। पुलिस ने चार गोवंश, कटान के औजार, तमंचे और दो वाहन बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि 23 अक्तूबर को लुहारी के जंगल में गोवंश कटान इन्हीं लोगों ने किया था।
कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि 23 अक्तूबर को लुहारी में गोकशी करने वाले आरोपी बोहला लुहारी मार्ग पर इंटर कालेज के पास गोकशी की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके पांच साथी भाग गए। आरोपियों ने अपने नाम शाहिद पुत्र मेहरइलाही, महफूज पुत्र निजामु, हनीफ पुत्र बशीर, शाहरुख पुत्र निजामी निवासीगण लोनी, आरिफ पुत्र अनीश, शानू पुत्र मुस्तकीम निवासीगण बागपत बताया। इन्होंने फरार साथियों के नाम वसीम पुत्र अनीश, मोमिन पुत्र भूरा निवासीगण लोनी, जुल्फिकार निवासी दिल्ली, नौशाद निवासी सिवालखास मेरठ, शहजाद निवासी बागपत बताए। पुलिस ने चार आवारा गोवंश, एक महिंद्रा पिकअप, एक सेंट्रो, दो तमंचे, नशे के इंजेक्शन, 2 चॉपर, दो छुरे बरामद किए। ये लोग आवारा पशुओं को नशे का इंजेक्शन देकर गाड़ी में डालकर ले जाते थे और कटान करते थे। कोतवाल ने बताया कि 23 अक्तूबर को खोल वाले गांव के जंगल में गोवंश कटाने इन्हीं लोगों ने किया था।