पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बागपत के दोघट के भड़ल गांव में बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दो माह से ग्रामीणों को बुखार ने जकड़ रखा है। ग्रामीणों ने कई बार स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को इसकी सूचना भी दी, लेकिन आज तक किसी ने उनकी सुध नहीं ली है।
गांव में दो माह से बुखार से सैकड़ों लोग पीड़ित हैं। हर घर में बुखार के मरीज पड़े हैं। ग्रामीण प्राइवेट चिकित्सकों से इलाज करा रहे हैं। दवाई लेने के बाद कुछ समय तक बुखार नहीं आता है, लेकिन एक या दो दिन बाद फिर बुखार लोगों को जकड़ लेता है। गांव में पूर्व प्रधान सुमेर पाल, देवेंद्र प्रधान, राज कमल, कृष्ण, सोनू, रमेश, बिल्लू, अमरपाल, सन्नू, बी नारायण, काला, रणवीर समेत सैकड़ों की संख्या में लोग बुखार से पीड़ित है। ग्राम प्रधान देवेंद्र ने बताया उन्होंने कई बार स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को इसकी सूचना दी, लेकिन आज तक भी किसी ने उनकी सुध नहीं ली और न ही गांव में कोई चिकित्सक ही भेजा।
स्वास्थ्य विभाग ने आज तक गांव में कोई स्वास्थ्य शिविर भी नहीं लगाया है। ग्रामीण प्राइवेट चिकित्सकों से ही अपना इलाज कराने को मजबूर हैं। ग्रामवासियों में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में सीएचसी बिनौली के प्रभारी डॉ. अतुल बंसल ने बताया उन्हें इस तरह की जानकारी नहीं मिली है। फिर से गांव में चिकित्सकों की टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।
ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी ः दोघट। टीकरी निवासी राम भतेरी पत्नी स्वर्गीय सुरेंद्र ने दोघट थाने में दी तहरीर में कहा उसके पति की कुछ माह पूर्व मौत हो गई थी। उसके कोई औलाद भी नहीं है। पति की मौत के बाद परिजन उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं और उसकी हत्या की योजना बना रहे हैं। उसने कार्रवाई की मांग की।
बागपत के दोघट के भड़ल गांव में बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दो माह से ग्रामीणों को बुखार ने जकड़ रखा है। ग्रामीणों ने कई बार स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को इसकी सूचना भी दी, लेकिन आज तक किसी ने उनकी सुध नहीं ली है।
गांव में दो माह से बुखार से सैकड़ों लोग पीड़ित हैं। हर घर में बुखार के मरीज पड़े हैं। ग्रामीण प्राइवेट चिकित्सकों से इलाज करा रहे हैं। दवाई लेने के बाद कुछ समय तक बुखार नहीं आता है, लेकिन एक या दो दिन बाद फिर बुखार लोगों को जकड़ लेता है। गांव में पूर्व प्रधान सुमेर पाल, देवेंद्र प्रधान, राज कमल, कृष्ण, सोनू, रमेश, बिल्लू, अमरपाल, सन्नू, बी नारायण, काला, रणवीर समेत सैकड़ों की संख्या में लोग बुखार से पीड़ित है। ग्राम प्रधान देवेंद्र ने बताया उन्होंने कई बार स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को इसकी सूचना दी, लेकिन आज तक भी किसी ने उनकी सुध नहीं ली और न ही गांव में कोई चिकित्सक ही भेजा।
स्वास्थ्य विभाग ने आज तक गांव में कोई स्वास्थ्य शिविर भी नहीं लगाया है। ग्रामीण प्राइवेट चिकित्सकों से ही अपना इलाज कराने को मजबूर हैं। ग्रामवासियों में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में सीएचसी बिनौली के प्रभारी डॉ. अतुल बंसल ने बताया उन्हें इस तरह की जानकारी नहीं मिली है। फिर से गांव में चिकित्सकों की टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।
ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी ः दोघट। टीकरी निवासी राम भतेरी पत्नी स्वर्गीय सुरेंद्र ने दोघट थाने में दी तहरीर में कहा उसके पति की कुछ माह पूर्व मौत हो गई थी। उसके कोई औलाद भी नहीं है। पति की मौत के बाद परिजन उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं और उसकी हत्या की योजना बना रहे हैं। उसने कार्रवाई की मांग की।