विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Azamgarh News ›   Surprising case of conversion: Efforts were being made to convert Hindus into Muslims, one and a half dozen ar

धर्मांतरण का हैरान करने वाला मामला: हिंदुओं को मुस्लिम बनाने का किया जा रहा था प्रयास, डेढ़ दर्जन गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आजमगढ़ Published by: किरन रौतेला Updated Thu, 25 May 2023 02:04 PM IST
सार

चिरकिहिट गांव में बुधवार की रात एक सांस्कृतिक कार्यक्रम कव्वाली का आयोजन किया गया था। इसी आड़ में ही हिन्दुओं को मुस्लिम धम स्वीकारने के लिए बरगलाने का प्रयास हो रहा था। त्रिसूल पर मुस्लिम धर्म गुरूओं की तस्वीर लगाई गई थी। कव्वाली के लिए बलरामपुर जिले से गायब फरीद अहमद को बुलाया गया था। कार्यक्रम के बहाने वे हिन्दू धर्म की कमियां बता रहे थे और मुस्लिम धर्म को अच्छा बाते हुए स्वीकारने की बात कह रहे थे।

Surprising case of conversion: Efforts were being made to convert Hindus into Muslims, one and a half dozen ar
धर्मांतरण का हैरान करने वाला मामला - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

इसाई मिशनरी के बाद अब जिले में मुस्लिम धर्मगुरूओं द्वारा भी धर्मांतरण की कवायद शुरू करा दिया गया है। ऐसा ही एक मामला जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चिरकिहिट गांव में सामने आया है। पूरी रात गांव में त्रिसूल गाड़कर उस पर मुस्लिम धर्म गुरूओं की तस्वीर लगा कर हिन्दुओं को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। शिकायत मिलने पर देवगांव कोतवाली पुलिस के साथ ही एसपी अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंचे और धर्म परिवर्तन की कवायद में जुटे डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


यह भी पढ़ें- Ballia Crime: करंट की चपेट में आने टेंट लगा रहे दो झुलसे, मालिक की मौत, मचा कोहराम

चिरकिहिट गांव में बुधवार की रात एक सांस्कृतिक कार्यक्रम कव्वाली का आयोजन किया गया था। इसी आड़ में ही हिन्दुओं को मुस्लिम धम स्वीकारने के लिए बरगलाने का प्रयास हो रहा था। त्रिसूल पर मुस्लिम धर्म गुरूओं की तस्वीर लगाई गई थी। कव्वाली के लिए बलरामपुर जिले से गायब फरीद अहमद को बुलाया गया था। कार्यक्रम के बहाने वे हिन्दू धर्म की कमियां बता रहे थे और मुस्लिम धर्म को अच्छा बाते हुए स्वीकारने की बात कह रहे थे। रात में ही सूचना पुलिस को मिल गई तो देवगांव कोतवाली पुलिस गांव में पहुंच गई। मौके से डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया गया। जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है। ये सभी आजमगढ़ के अलावा मऊ, गोंडा, बलरामपुर जिले रहने वाले है। इनके द्वारा हिन्दुओ को पैसों का भी लालच दिया जा रहा था। बृहस्पतिवार की सुबह एसपी अनुराग आर्य भी मय दल बल मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल के साथ ही लोगों से पूछताछ किया। देवगांव पुलिस ने मौके से सात त्रिसूल, मुस्लिम धर्मगुरूओं की फोटो के अलावा साउंड बाक्स, हारमोनियम, आर्टिका कार, बुलेट, ऑटो के साथ जनरेटर आदि बरामद किया है।

चिरकिहिट में धर्मपरिवर्तन का मामला सामने आया है। फिलहाल डेढ़ दर्जन भर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुकदमा दर्ज करा कर सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोग मौके से फरार भी हुए है, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है।
अनुराग आर्य, एसपी, आजमगढ़।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें