मुबारकपुर। डेढ़ लाख से अधिक आबादी वाला मुबारकपुर नगरपालिका क्षेत्र बुनकर बाहुल्य क्षेत्र है। जहां चिकित्सा की समुचित व्यवस्था न के बराबर है। कहने को तो नगर में 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित है लेकिन कुल 25 ही बेड की व्यवस्था है और संविदा चिकित्सकों सहित कुल 10 चिकित्सकों की तैनाती है आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध नही है। एक्सरे टेक्नीशियन और रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती और एक्सरे सोनोग्राफी की व्यवस्था न होने से मरीजों को स्थानीय निजी चिकित्सकों का सहारा लेना पड़ता है। जहां मरीजों को मनमाना फीस चुकानी पड़ती है। मुबारकपुर नपा क्षेत्र बुनकर बाहुल्य क्षेत्र है जहां अधिकतर गरीब और कमजोर तबके के लोग निवास करते हैं। ऐसे में निजी तौर पर एक्सरे और सोनोग्राफी की सुविधा पाना टेढ़ी खीर है। मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीजों का इलाज तो हो जाता है लेकिन उन्हें भी अस्पताल के बाहर से दवा लेने को लिख दिया जाता है। सीएचसी अधीक्षक डा. मनोज राव ने बताया कि काफी दिनों से रेडियोलॉजिस्ट, सर्जन, एक्सरे टेक्नीशियन, हड्डी रोग के चिकित्सक के पद पर तैनाती नहीं है। कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था है। अब तक लगभग 75 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
मुबारकपुर। डेढ़ लाख से अधिक आबादी वाला मुबारकपुर नगरपालिका क्षेत्र बुनकर बाहुल्य क्षेत्र है। जहां चिकित्सा की समुचित व्यवस्था न के बराबर है। कहने को तो नगर में 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित है लेकिन कुल 25 ही बेड की व्यवस्था है और संविदा चिकित्सकों सहित कुल 10 चिकित्सकों की तैनाती है आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध नही है। एक्सरे टेक्नीशियन और रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती और एक्सरे सोनोग्राफी की व्यवस्था न होने से मरीजों को स्थानीय निजी चिकित्सकों का सहारा लेना पड़ता है। जहां मरीजों को मनमाना फीस चुकानी पड़ती है। मुबारकपुर नपा क्षेत्र बुनकर बाहुल्य क्षेत्र है जहां अधिकतर गरीब और कमजोर तबके के लोग निवास करते हैं। ऐसे में निजी तौर पर एक्सरे और सोनोग्राफी की सुविधा पाना टेढ़ी खीर है। मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीजों का इलाज तो हो जाता है लेकिन उन्हें भी अस्पताल के बाहर से दवा लेने को लिख दिया जाता है। सीएचसी अधीक्षक डा. मनोज राव ने बताया कि काफी दिनों से रेडियोलॉजिस्ट, सर्जन, एक्सरे टेक्नीशियन, हड्डी रोग के चिकित्सक के पद पर तैनाती नहीं है। कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था है। अब तक लगभग 75 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।