बच्चों के बेहतर भ्ाविष्य के लिए शिक्षा में करें निवेश
Azamgarh
Updated Sun, 13 May 2012 12:00 PM IST
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
आजमगढ़। सऊदी अरब के डिप्टी चीफ डा. अहमद सलीम सालेह अल वाहिशी ने कहा कि विद्यार्थी ही देश और विश्व के भविष्य हैं। उनका सर्वांगीण विकास जितना ही प्रखर होगा, समाज उन्नति के उतने ही नए आयामों को स्पर्श करेगा। उन्होंने कहा कि अरब देश शिक्षा के क्षेत्र में अधिकतम निवेश करना चाहती है ताकि बच्चों का भविष्य विश्व स्तर पर ऊंचा उठे। डा. अहमद शनिवार को हरबंशपुर में स्थित चिल्ड्रेन हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वर्ल्ड मास कम्यूनिकेशन के एक्ज्यूकेटिव डाइरेक्टर केएन सिंह राठौर ने कहा कि भविष्य में आजमगढ़ जिला शिक्षा के क्षेत्र में पूरे विश्व का केंद्र बनेगा। उन्होंने समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए संस्था के संस्थापक/प्रबंधक बजरंग त्रिपाठी और प्राचार्या रीता राठौर को वर्ल्ड मास कम्यूनिकेशन की तरफ से पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में घाना गणराज्य के सेकेंड सेक्रेटरी क्वासी ए यीरेनकी, पोलैंड के राजदूत पिओट्रक्लोडकोवस्की, पोलैंड के मिनिस्टर काउंसलर पालिटिकल डिप्टी चीफ पिओट्र आपलिन्स्की और विधायक अलाउद्दीन आजाद आदि मौजूद थे।बता दें कि आल इंडिया चिल्ड्रेन केयर एंड एजूकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी से संबद्ध शिक्षण संस्थान चिल्ड्रेन कालेज एवं स्कूल्स की हरवंशपुर स्थित शाखा चिल्ड्रेन हायर सेकेंडरी स्कूल की स्थापना के पैंतीस वर्ष पूरा करने पर मूंगा जयंती (कोरल एनिवर्सिरी) की शृंखला में सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इस अवसर पर संस्थान के संयुक्त प्रबंधक डा. कृष्ण मोहन त्रिपाठी, एसपी शुक्ल, दिनेश रघुवंशी, दीनानाथ लाल श्रीवास्तव, हुकुम सिंह शेखावत, जनार्दन त्रिपाठी, पंकज गोयल, संजय गुप्ता आदि समेत कई लोग माैजूद रहे।
आजमगढ़। सऊदी अरब के डिप्टी चीफ डा. अहमद सलीम सालेह अल वाहिशी ने कहा कि विद्यार्थी ही देश और विश्व के भविष्य हैं। उनका सर्वांगीण विकास जितना ही प्रखर होगा, समाज उन्नति के उतने ही नए आयामों को स्पर्श करेगा। उन्होंने कहा कि अरब देश शिक्षा के क्षेत्र में अधिकतम निवेश करना चाहती है ताकि बच्चों का भविष्य विश्व स्तर पर ऊंचा उठे।
डा. अहमद शनिवार को हरबंशपुर में स्थित चिल्ड्रेन हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वर्ल्ड मास कम्यूनिकेशन के एक्ज्यूकेटिव डाइरेक्टर केएन सिंह राठौर ने कहा कि भविष्य में आजमगढ़ जिला शिक्षा के क्षेत्र में पूरे विश्व का केंद्र बनेगा। उन्होंने समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए संस्था के संस्थापक/प्रबंधक बजरंग त्रिपाठी और प्राचार्या रीता राठौर को वर्ल्ड मास कम्यूनिकेशन की तरफ से पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में घाना गणराज्य के सेकेंड सेक्रेटरी क्वासी ए यीरेनकी, पोलैंड के राजदूत पिओट्रक्लोडकोवस्की, पोलैंड के मिनिस्टर काउंसलर पालिटिकल डिप्टी चीफ पिओट्र आपलिन्स्की और विधायक अलाउद्दीन आजाद आदि मौजूद थे।बता दें कि आल इंडिया चिल्ड्रेन केयर एंड एजूकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी से संबद्ध शिक्षण संस्थान चिल्ड्रेन कालेज एवं स्कूल्स की हरवंशपुर स्थित शाखा चिल्ड्रेन हायर सेकेंडरी स्कूल की स्थापना के पैंतीस वर्ष पूरा करने पर मूंगा जयंती (कोरल एनिवर्सिरी) की शृंखला में सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इस अवसर पर संस्थान के संयुक्त प्रबंधक डा. कृष्ण मोहन त्रिपाठी, एसपी शुक्ल, दिनेश रघुवंशी, दीनानाथ लाल श्रीवास्तव, हुकुम सिंह शेखावत, जनार्दन त्रिपाठी, पंकज गोयल, संजय गुप्ता आदि समेत कई लोग माैजूद रहे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर यूनिट की वेबसाइट को हैक कर उसपर कठुआ में पीड़ित बच्ची के लिए इंसाफ की मांग की गई। हालांकि कुछ देर के बाद वेबसाइट फिर से री स्टोर हो गई।
यूपी के आजमगढ़ में शनिवार को अलग ही नजारा दिखने को मिला। यहां मेंहनगर विकास खंड में जन कल्याण विकलांग सेवा समिति, भिखईपुर, के दिव्यांग एडीएम प्रशासन लवकुश त्रिपाठी के समर्थन में उतर गए।